दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से दिया इस्तीफा: सूत्र
आदिल अहमद
नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खबरिया चैनल NDTV ने अपनी खबर में अपने सूत्रों के माध्यम से इस खबर में बताया है कि अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा है। बैजल ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है।
कुछ मौकों पर आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से लिए गए फैसलों को उप राज्यपाल अनिल बैजल ने ‘वीटो’ कर दिया जिसे लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। ‘आप’ ने कुछ मौकों पर बैजल पर केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने का भी आरोप भी लगाया था।
1969 बैच के आईएएस अनिल बैजल ने पूर्व एलजी नजीब जंग के इस्तीफे के बाद दिसंबर 2016 में दिल्ली के उप राज्यपाल का पद संभाला था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मतभेदों को लेकर भी बैजल का नाम काफी चर्चा में रहा था। अनिल बैजल अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर भी सेवाये दे चुके हैं।