ईडी दफ्तर से बाहर निकले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, 8 घंटे की पूछताछ के बाद कल फिर बुलाया
संजय ठाकुर
डेस्क: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिन में करीब साढ़े आठ घंटे पूछताछ हुई। राहुल से पहले सुबह पहले राउंड में तीन घंटे तक ईडी ने सवाल पूछे। इसके बाद लंच ब्रेक के दौरान राहुल सोनिया गांधी से मिलने अस्पताल पहुंचे। यहां से एक फिर वे ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे दूसरे दौर की पूछताछ हुई। दूसरे राउंड में राहुल से ईडी ने करीब साढ़े पांच घंटे तक सवाल पूछे। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ खत्म हो चुकी है।
एजेंसी ने करीब साढ़े आठ घंटे तक राहुल से सवाल किए। मिल रही जानकारी के मुताबिक, ईडी ने कल फिर से राहुल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस दरमियान कांग्रेस जनो द्वारा पुरे देश में इस पूछताछ का विरोध हुआ है। दिल्ली में कांगेस शासित प्रदेशो के मुख्यमंत्री और बड़े नेताओं ने डेरा डाला हुआ है। कांग्रेस आज सत्याग्राह कर रही है। दिन भर आज कांग्रेसजनों के प्रदर्शन के दरमियान कई बड़े कांग्रेसी नेता गिरफ्तार हुवे है।
इस बीच पुलिस से धक्कामुक्की में घायल हुवे कांग्रेस नेता पी। चिदंबरम ने कहा कि जब तीन बड़े और भारी भरकम पुलिसकर्मी आप से टकराते हैं, तो आप भाग्यशाली होते हैं कि एक संदिग्ध हेयरलाइन क्रैक से बच जाते हैं। डॉक्टरों ने कहा कि अगर हेयरलाइन क्रैक है, तो यह लगभग 10 दिनों में अपने आप ठीक हो जाएगी। मैं ठीक हूं और कल अपने काम पर जाऊंगा।