प्रयागराज हिंसा: स्थिति आई नियंत्रण में, 6 को हिरासत में लिए जाने की मिल रही जानकारी, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
तौसीफ अहमद/रेहान अहमद
प्रयागराज: प्रयागराज में अटाला इलाके में जुमे की नमाज़ के बाद शुरू हुआ प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने आरएएफ की गाड़ी में आग लगाने की कोशिश की। डीएम ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं। हालात काबू पाने के लिए लाठीचार्ज का आदेश दिया गया।
पुलिस ने उपद्रवियों पर कार्रवाई करते हुए बल का प्रयोग किया है। अटाला रोड से उपद्रवी खदेड़े जाने से नुरुल्लाह रोड के आसपास के इलाके में पहुंच गए हैं। समाचार लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में आ गई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस ने कुल 6 लोगो को अब तक हिरासत में लिया है ऐसी जानकारी अपुष्ट सूत्रों से निकल कर सामने आ रही है।
फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ गई है, नुरुल्लाह रोड पर बुड्ढा ताजिया मस्जिद के पास उपद्रवी जमा थे। नुरुल्लाह रोड पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही आरएएफ ने रबर बुलेट का भी इस्तेमाल किया है। हालात पर काबू पाने के लिए प्रयागराज में अतिरिक्त पुलिस भेजी गई है। उपद्रव के बाद पुलिस ने मौके से दो युवक को घायल अवस्था में पकड़ा हैं, पुलिस का कहना है कि ये उपद्रवी हैं। जबकि युवक खुद को पत्रकार बता रहे हैं।
जुमे की नमाज के बाद शुरू हुए बवाल में प्रदर्शनकारियों ने पीएसी की एक गाड़ी में भी आग लगा दी गई है। वाटर कैनन मशीन ने पानी की बौछार कर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। साथ ही हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बुलानी पड़ी। समाचार लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है