सर पर मुर्गे का खून लगा कर पंहुच गया युवक थाने, लगाने लगा पडोसी पर आरोप, पुलिस ने जाँच किया तो उल्टे झूठी शिकायत दर्ज करने में उसका ही किया चालान
आफताब फारुकी
रुड़की: अय्यारी भी अजीब-ओ-गरीब होती है। लोग दुश्मनी निभाने के लिए अपने विरोधी को फंसाने के लिए क्या कुछ नही कर डालते है। ऐसा ही एक मामला रुड़की जनपद के भगवानपुर में पेश आया, जहा एक युवक खून से लहुलुहान स्थिति में थाने पंहुचा और अपने पडोसी युवक पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाने लगा।
पुलिस स्टेशन पहुंचे युवक के सिर से खून निकल रहा था। उसके पूरे शरीर पर खून लगा था। थाने में वह पुलिस के सामने खुद का विक्टिम कार्ड खेलने लगा। उसके शरीर पर खून देख कुछ समय के लिए पुलिस भी धोखा खा गई। शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की तो युवक ने सच उगला। पुरानी रंजिश में पड़ोसी युवक को फंसाने के लिए एक युवक सिर पर मुर्गे का खून लगाकर थाने पहुंचा था। खुद को पीड़ित साबित करने के लिए वह पुलिस के सामने कहानी बनाता रहा।
युवक द्वारा विक्टिम कार्ड खेलने की अय्यारी पुलिस ने तब पकड़ी जब पुलिस ने युवक के सिर से कपड़ा हटाया तो कोई घाव नहीं मिला। इससे पुलिस का शक और भी गहरा हो गया है। पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। झूठी सूचना देने पर पुलिस ने युवक का चालान कर दिया।
पूरी घटना की सत्यता कुछ ऐसी सामने आई कि भगवानपुर के शाहपुर निवासी दो युवकों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। कल बृहस्पतिवार को दोनों के बीच पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हो गई। मारपीट के बाद युवक पड़ोसी युवक को फंसाने के लिए सिर और शरीर पर मुर्गे का खून लगाकर थाने पहुंच गया। उसके शरीर पर लगा खून देख काफी देर तक पुलिस कर्मी भी उसकी अय्यारी के जाल में फंसे रहे। मगर हकीकत आखिर सामने आ ही गई।