गौ-संरक्षण व संवर्धन के लिए संजीवनी बनेगा “कॉउ प्रोटक्शन फंड”, मुहिम से लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी। खीरी में गौ-संरक्षण व संवर्धन के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा शुरू की मुहिम “कॉउ प्रोटक्शन फंड” अब रंग लाने लगी है। इस फंड में डीएम के आह्वान पर दान करने के लिए बड़े पैमाने पर अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक समेत समाज के संभ्रांत नागरिक बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। शनिवार की दोपहर में विकास भवन की इंडियन बैंक में “कॉउ प्रोटक्शन फंड” के नाम से खुले खाते में अब तक करीब 4।80 लाख की धनराशि जमा हो चुकी है। इस फंड में लोगों द्वारा डीएम के आवाहन, उपलब्ध कराए गए फंड के विवरण पर लोग घर बैठे स्वेच्छा से दान की धनराशि ऑनलाइन अंतरित कर रहे हैं।

बताते चलें कि सर्वप्रथम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने 11 हजार एवं सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने पांच हजार की चेक देकर इस मुहिम का शुभारंभ किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा अधिकारी-कर्मचारी समेत समाज के विभिन्न वर्गों से गौ-संरक्षण संवर्धन की इस पुनीत मुहिम में जुड़ने के एक संदेश ने पूरे समाज में जोश भर दिया। उसी के परिणाम स्वरूप महज कुछ दिनों के भीतर बड़ी संख्या में लोगों ने करीब 4।80 लाख तक का डोनेशन जमा किया। सोमवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रतिदिन की भांति जनता दर्शन में आमजन की शिकायतें सुनकर उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। इसी बीच उनकी नजर सामने बैठे एक शख्स पर पड़ी। बोले, क्या समस्या है आपकी, उस शख्स ने कहा कि सर ब्लाक बेहजम के प्राथमिक विद्यालय बसारा का प्रधानाध्यापक दीपक गुप्ता हूं, सर समस्या नहीं बल्कि काऊ प्रोटेक्शन फंड की चेक देने आया हूं।

डीएम मुस्कुराए, बोले बड़ा पुनीत काम कर रहे है आप। दीपक ने डीएम को गोवंश संरक्षण व संवर्धन के लिए 2100 की चेक सोंपी। बताते चलें कि हाल ही में उनके विद्यालय को बेस्ट स्कूल ऑफ द वीक के लिए चयनित किया गया था। यही नहीं वह ब्रेकफास्ट विद डीएम कार्यक्रम में भी शामिल हो चुके हैं। जनपद खीरी में अभी हाल ही में शुरू किए गए कॉउ प्रोटक्शन फंड में डोनेशन देने का सिलसिला जारी है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आवाहन पर अधिकारियों कर्मचारियों शिक्षकों एवं आमजन का इस मुहिम में जुड़ने का कार्यक्रम जारी है। एसडीएम पलिया डॉ0 अमरेश कुमार मौर्य ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को 5100 का चेक सौंपा।

वही बीडीओ निघासन राकेश कुमार सिंह ने 11,000, सीएमओ डॉ0 शैलेंद्र भटनागर 5001, ईओ खीरी वीरेंद्र यादव 5111, बीएसए डॉ0 लक्ष्मीकांत पांडेय, एसडीएम निघासन राजेश कुमार, तहसीलदार सदर सुशील प्रताप सिंह, एसओसी ओपी अंजोर, सीओ चकबंदी संजय बाजपेई, डीसी-एनआरएलएम राजेंद्र श्रीवास, बीडीओ ईसानगर नीरज दुबे, एलबीसी शैलेंद्र वर्मा, एफसीआई जिप्र मनमीत सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सीडी-1 देवेंद्र सिंह व सीडी-3 सदनलाल गुप्ता ने 5100-5100, एक्सईएन सिंचाई रामबहादुर, एक्सईएन (नलकूप) शैलेंद्र यादव, ईओ धौरहरा जितेंद्र व एनटी पलिया प्रज्ञा अग्निहोत्री 5-5 हजार दिए।

वही एईएमआई कल्पना वर्मा, पीसीयू जिप्र पंकज सिंह, ग्राम सचिव शालिनी पांडेय, दिलीप भार्गव व प्रिंसिपल आईटीआई वाईडी सिंह 2100-2100, स्टेनो, सीएमओ कार्तिक, अध्यापक पल्लवी अवस्थी व विपणन निरीक्षक दीपक यादव 1100-1100, ग्राम सचिव कमलेश राणा व अजय राणा 3100-3100, सौरभ प्रकाश सिंह जिला मंत्री, ग्राम विकास अधिकारी संघ 5100, ब्लाक निघासन के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक वैभव पांडेय 1111, विनोद पांडेय 1100, रमेश सिंह व रजनीश वर्मा 501-501, देवेंद्र सिंह तोमर 1000, विवेक मिश्र 511, बीईओ पलिया रमेश चंद्र 1100, पलिया विकास क्षेत्र के शिक्षक अमित कुमार त्रिवेदी, राजेश यादव 500-500, विवेकानंद त्रिवेदी 551, आकाश शर्मा 501.

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *