ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में दर्शन-पूजन की मांग को लेकर धरनारत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का जारी है धरना, आश्रम के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने कहा 3 किलो वज़न हो गया है स्वामी जी का कम
ईदुल अमीन/अजीत कुमार
वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में दर्शन पूजन करने जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का श्रीविद्यामठ में अनशन जारी है। अनशन स्थल पर ही आदि विश्वेश्वर महादेव का मानसिक पूजन किया गया। रविवार शाम श्रीविद्यामठ में अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने शिष्यों के साथ 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया।
श्री विध्यामठ के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया है कि आज रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनका शुगर लेवल डाउन होकर 44 तक पहुंच गया है। वही तीन किलो वजन भी घट गया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को रोकने के विरोध में आज शाम शिव काशी मंच की ओर से श्रीविद्यामठ में हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया गया। वहीं ब्रह्मचारी हृदयानंद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के स्वास्थ्य व शक्ति के लिए 1008 बार साष्टांग दंडवत प्रणाम कर रहे हैं।
बता दें कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए जा रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शनिवार को पुलिस ने उनके मठ के दरवाजे पर ही रोक दिया। नाराज स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अनशन पर बैठ गए। जिला प्रशासन से उन्होंने शिवलिंग की पूजा की अनुमति देने की मांग की। कहा कि जब तक शिवलिंग की पूजा नहीं करूंगा, अन्न-जल ग्रहण नहीं करूंगा। इस दौरान केदारघाट और श्री विद्यामठ छावनी में तब्दील है। फिलहाल, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद प्रशासन की कड़ी निगरानी में हैं।