प्राथमिक स्कूल काशीपुर के बच्चों को मिले टाई-बेल्ट व आईकार्ड
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: पब्लिक स्कूल के बच्चों की तरह परिषदीय स्कूल के बच्चे भी टाई-बेल्ट व आर्ड कार्ड के साथ स्कूल आएं, इसके लिए एक प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने नई सोंच के साथ स्कूल के बच्चों को गुरूवार को टाई-बेल्ट व आईकार्ड वितरण किया जिस पर बच्चे खुशी से उछलते दिखे।
गुरुवार को बिजुआ विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय काशीपुर में प्रधानाध्यापक आशुतोष वर्मा ने स्कूल के पंजीकृत 224 बच्चों में उपस्थित 146 बच्चों को टाई, बेल्ट और आइकार्ड का वितरण किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के सभी बच्चों के लिए इसकी व्यवस्था की गई है। आज पूरे बच्चे उपस्थित नहीं थे। अगले दिन जब छूटे बच्चे स्कूल आएंगे उन्हें भी सामग्री दी जाएगी।
उन्होंने बच्चों से कहा कि प्रतिदिन साफ सुथरी यूनीफार्म पहन कर टाई-बेल्ट लगाते हुए आईकार्ड को गले में टांग कर स्कूल आओ। अच्छे बच्चे बन कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करो। प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह इस शैक्षिक सत्र से प्रत्येक सप्ताह सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चो को पुरस्कृत करगे, ताकि बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में सुनिश्चित हो सके।