रमा शंकर राजभर ने ज़िलाधिकारी से किया कृषि, मकान व मिट्टी कार्य मे छूट देने की मांग
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ( विद्यार्थी ) ने अपने आवास पर बैठक कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जहाँ एक तरफ मंहगाई, बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। वही सरकार ने खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध का असर बालू अवैध खनन पर पड़े न पड़े कृषि कार्य हेतु खेतो के समतल आदि करने पर जरूर है।
निर्माण सेक्टर में मकान बनाने हेतु महंगाई की मार लोग सह कर घर बना रहे है। घर बनाने में नीव में बिना मिट्टी का काम नहीं चल सकता जो दूर से लाना पड़ता लेकिन नगर हो या देहात इनपर खनन विभाग ट्राली ,ट्रेक्टर जेसीबी का चालान कर रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से कृषि व मकान कार्य में मिट्टी कार्य में छूट देने की मांग की है। जिससे मजदूरों की जीविका दैनिक मजदूरी से चल सके।