वनविभाग की संयुक्त टीम ने जंगल से प्रतिबंधित लकड़ी के साथ 7 लकड़कट्टो को दबोचा
फारुख हुसैन
पलिया कला (खीरी)। लखीमपुर खीरी जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशानिर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के चलते पलिया कोतवाली के प्रभारी निरिक्षक सैय्यद अहमद अब्बास ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर वन विभाग के वन रक्षक हीरा लाल ने अपने वन कर्मियों के साथ मिलकर बीती रात मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ही ग्राम बंसतापुर के जंगलों से प्रतिबन्धित जंगली शीशम की लकड़ी को काटते व लादते हुए मौके से 7 लकड़कट्टो को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं मौके से डीसीएम पर 38 बोटे व 37 बोटे लकडी के बोटे कटे हुये बरामद किये है। इसके अलावा मौके से एक स्विफ्ट डिजायर कार व एक लाख चौवन हजार चार सौ रूपये की नगदी भी बरामद हुई है। वहीं पकड़े गये लकड़कट्टो ने पूछताछ के दौरान अपने नाम जमील पुत्र खलील खाँ, कलीम पुत्र इनायत अली, मो0 सलीम पुत्र मो0 कयामुद्दीन, लतीफ पुत्र बन्दे, मो0 शोएव पुत्र मो0 गुड्डू, तौसीफ पुत्र शरीफ व जाबिर अली पुत्र साबिर अली निवासी कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर बताया है। इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्यवाही करते हुए सभी अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।