गुजरात: नवसारी में फंसे करीब 40 लोग, लगातार बारिश से गंगानगर शहर में स्थिति बिगड़ी
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: गुजरात के नवसारी के भाथा गांव में बाढ़ के कारण 40 लोग फंस गए हैं। इन लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ को तैनात किया गया है। सब-इंस्पेक्टर संदीप ने बताया तीन से चार दिनों से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। करीब 200 से 250 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी 30 से 40 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
राजस्थान के सीमावर्ती गंगानगर शहर में लगातार तीन दिन से जारी भारी बारिश के कारण ज्यादातर हिस्सों में जलभराव हो गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंगानगर में लगातार तीन दिन से भारी बारिश से पैदा हुई जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सेना की मदद मांगी थी और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है।