अनोखा प्रेम या सरफिरा आशिक: “साथ जिए है, साथ मरेगे” कहकर रूठी प्रेमिका को प्रेमी ने मार दिया गोली, लाश से लिपट कर रोया और फिर मार ली खुद को गोली, दोनों के है 5-5 बच्चे
ईदुल अमीन/करन कुमार
डेस्क: एक अनोखी प्रेम कहानी जो 10 सालो से चल रही थी का दुखद अंत अपराधिक तरीके से हो गया, 5 बच्चो के पिता प्रेमी ने 5 बच्चो की माँ प्रेमिका की यह कह कर गोली मार कर हत्या कर दिया कि “साथ जिए है, साथ मरेगे,” फिर प्रेमिका की लाश से लिपट कर रोता रहा। भीड़ जुटने लगी तो उसी तमंचे से कातिल इश्क ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। मृतक आशिक का नाम किरण पाल (45) और प्रेमिका का नाम मिथलेश (44) बताया जा रहा है।
मामला मेरठ के परीक्षितगढ़ में दुर्वेशपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि किरण पाल (45) था। जबकि प्रेमिका का नाम मिथलेश (44) था। बताया जा रहा है कि दोनों के 5-5 बच्चे है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग पिछले 10 सालो से चल रहा था। जिसको लेकर कई बार दोनों परिवारों में विवाद भी हुआ। पिछले कुछ दिनों से प्रेमिका ने अपने प्रेमी से बात करना बंद कर दिया था। जिसके बाद कल शुक्रवार की सुबह छह आशिक ने माशूक को यह कहते हुवे गोलियां मार दिया कि “साथ जिए है तो साथ मरेगे।” फिर उसकी लाश से लिपट कर खूब रोया। रोने के बाद उसी तमंचे से अपने सर पर भी गोली मार लिया।
इस प्रकरण में एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि किरण पाल का गांव के ही धीर सिंह की पत्नी मिथलेश से करीब 10 साल से प्रेम-प्रसंग था। दोनों परिवारों में इस पर कई बार विवाद भी हुआ। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे मिथलेश गोबर लेकर जा रही थी कि घर से करीब 40 मीटर दूर ही किरणपाल उसे रोक कर बात करने लगा। इस दौरान उसने अचानक चार गोलियां मारकर मिथलेश की हत्या कर दी। कुछ देर तक वह उसके शव से लिपटकर रोता रहा। गोली की आवाज सुन ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। तभी किरण पाल ने भी जान दे दी। सीओ सदर देहात पूनम सिरोही और एसओ परीक्षितगढ़ पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया।
बताया गया है कि किरणपाल ने मिथलेश से कहा कि तू मुझे छोड़ नहीं सकती। साथ जिए हैं तो मरेंगे भी साथ। वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही किरणपाल ने तमंचा निकालकर चार गोलियां मिथलेश पर दाग दीं पहली गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब मिथलेश ने दम तोड़ दिया तो किरणपाल उसके शव से लिपटकर रोया और फिर खुद को भी गोली मार ली। पुलिस ने बताया कि दोनों की प्रेम कहानी का पता परिवार के लोगों को थी। इसको लेकर किरणपाल का कई बार उसके बेटों से झगड़ा भी हुआ। दोनों परिवार के लोगों में कई बार विवाद भी हुआ। इसके बावजूद दोनों का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ। दोनों के प्रेम की चर्चा ग्रामीणों में होने लगी थी। मिथलेश की दो बेटियों की शादी हो चुकी है। वहीं किरणपाल का बेटा भी विवाहित है।
मिथलेश की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। वहीं किरणपाल के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों परिवार के लोगों ने पहले एक दूसरे पर आरोप लगाए और वह चुप हो गए है। गांव में सुरक्षा के मददेनजर पुलिस तैनात कर दी है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इस सम्बन्ध में अपने बयान में बताया है कि प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने खुदकुशी की है। तमंचा मौके से बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। ग्रामीणों से पुलिस ने जानकारी ली। देर रात तक दोनों परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।