जन कल्याण कार्यक्रम के आयोजन के तहत एसएसबी ने ग्रामीणों को निःशुल्क घरेलू व खेती करने से संबंधित वितरित की वस्तुएं
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): लखीमपुर खीरी जिले के इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा आए दिन सराहनीय कार्य किए जाते हैं जिसमें सीमा पर मौजूद ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के तहत एसएसबी के द्वारा विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का वितरण किया जाता है।
इसी को लेकर जिले के इंडो-नेपाल सीमा के संपूर्णानगर क्षेत्र में तैनात 49वी वाहिनी एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अमनदीप सिंह की अध्यक्षता में व कंपनी कमांडेंट विकसित यादव व विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में सीमा के ही ग्राम बसही में बुधवार को जन कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मौके पर बसही, रानी नगर, इंदिरा नगर, बड़ा मझरा के ग्रामीण भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों को कार्यक्रम में घरेलू व खेती करने से संबंधित वस्तुएं जिसमें वाटर कैंपर, दराती, कुर्सी, फावड़ा, गेती सहित अन्य प्रकार के वस्तुओं का नि:शुल्क वितरण किया गया।
इसके अलावा एसएसबी के अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनी गई और उनका मौके पर निस्तारण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करने की बात कही गई।