एससी-एसटी के लिए संचालित सामूहिक प्रशिक्षण योजना का साक्षात्कार 25 अगस्त को: संजय
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): उद्योग निदेशालय, उप्र कानपुर द्वारा संचालित अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के स्वरोजगार हेतु सामूहिक प्रशिक्षण योजना के क्रियान्वयन के लिए जनपद खीरी में अनुसूचित जनजाति के युवक-युवतियों को स्वःरोजगार स्थापित करने हेतु 04 माह का प्रशिक्षण टेलरिंग व इलेक्ट्रिशियन ट्रेडो में दिया जाना है। उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस हेतु प्राप्त आवेदन-पत्रों से सम्बन्धित अभ्यर्थियों का योजनान्तर्गत गठित समिति द्वारा चयन हेतु साक्षात्कार कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, राजापुर में 25 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को समय 11 बजे पूर्वान्ह से आयोजित किया जा रहा है। कहा कि सभी आवेदक निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर आवेदन पत्र में संलग्न प्रपत्रों की मूल प्रतियों सहित साक्षात्कार में भाग लेना सुनिश्चित करें, ताकि आवेदन पत्र पर विचार किया जा सके।