मथुरा पुलिस की लापरवाही, मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार हुवे इनामिया अपराधी की निगरानी में लगे पुलिसकर्मी का सोते हुवे हुआ वीडियो वायरल
तारिक खान/रवि पाल
मथुरा: मथुरा पुलिस की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुवे इनामिया बदमाश हरीओम के इलाज के दरमियान निगरानी को तैनात पुलिस कर्मियों का सोते हुवे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कब बनाया गया है और इस वीडियो की क्या सत्यता है इसकी हम पुष्टि नही करते है। मगर फिर भी जिस प्रकार से निगरानी में पुलिस कर्मी के द्वारा आन ड्यूटी सोया जा रहा है वह एक बड़ी बात होती है।
बताते चले कि छाता में मंगलवार की देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के दौरान शेरगढ़ पुलिस एवं एसओजी पुलिस ने 50 हजार के शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया बदमाश हरिओम डबल मर्डर तथा हत्या के प्रयास में काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी था।
आरोपी को छाता-पैगांव रोड पर बम्बे के किनारे कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद हरीओम को उपचार हेतु जिला अस्पताल में पुलिस की निगरानी में भर्ती करवाया गया था। अब इस दरमियान निगरानी में लगे पुलिस कर्मी का सोते हुवे वायरल होता वीडियो विभाग में हडकंप मचाये हुवे है। इस सम्बन्ध में हमने एसएसपी मथुरा अभिषेक यादव से बात किया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है, प्रकरण में जल्द ही कार्यवाही से अवगत करवाया जायेगा।