महाराष्ट्र में एक बार फिर डरा रही है कोरोना की रफ़्तार, एक दिन में मिले 1800 नए मामले

ईदुल अमीन

डेस्क: देश में एक बार फिर कोरोना ने अपनी रफ़्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। कोरोना के सबसे अधिक डराने वाले मामले महाराष्‍ट्र में सामने आये है। राज्‍य में आज बुधवार को कोरोना के 1800 नए मामले दर्ज किए गए। सबसे चौकाने वाली बात ये है कि इसमें से आधे से अधिक मामले महानगर मुंबई के हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, राज्‍य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण छह लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, इन ताजा मामलों के साथ ही राज्‍य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 80,76,165 तक पहुंच गई है जबकि राज्‍य में अब तक 1,48,180 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। राज्‍य में मंगलवार को 836 केस दर्ज हुए थे और दो लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई थी। राज्‍य के मीरा भायंदर, नासिक, पिंपरी-चिंचवाड़ और सतारा जिले में एक-एक व्‍यक्ति की मौत कोरोना से हुई है।

राज्‍य में केस मृत्‍य दर 1.83 फीसद है जबकि रिकवरी दर 98.02 फीसद थी। विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2182 मरीजो कोरोना संक्रमण से उबरे इसके साथ ही राज्‍य में रिकवर लोगों की कुल संख्‍या 79,16,615 हो गई। राज्‍य में इस समय कोरोना के 11,370 एक्टिव केस हैं। राज्‍य में पिछले 24 घंटों में 22,953 कोरोना टेस्‍ट हुआ, टेस्‍ट की कुल संख्‍या 8,37,01,554 तक पहुंच गई है।

उधर, देश में भी कोरोना के केसों में कुछ वृद्धि  देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9062 नए मामले दर्ज किए गए वहीं बीते दिन कोरोना के 8813 मामले सामने आए थे। इस लिहाज से आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में 15,220 मरीज कोरोना से उबरे। जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,36,54,064 तक पहुंच गया। भारत में कोरोना के एक्टिव लोड की संख्या 1,05,058  है। वहीं सक्रिय मामले 0।24% हैं। जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.57 फीसद है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,64,038 परीक्षण किए गए। जिसके बाद कोरोना के कुल परीक्षण का आंकड़ा 88.10 करोड़ तक पहुंच गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *