सांझा संस्कृति मंच ने बाढ़ प्रभावित सलारपुर इलाके में तकसीम किया ज़रूरतमन्दो को राशन
अनुराग पाण्डेय
वाराणसी: बाढ़ जनपद में अपने कहर को बरपा कर रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में सरकार के द्वारा किये जा रहे है। वही सामाजिक संगठन भी अब अपने मदद के हाथ बढाना शुरू कर चुके है। इस क्रम में वाराणसी के वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित सालारपुर में आज सांझी संस्कृति मंच ने 100 बाढ़ पीड़ित परिवार को राशन वितरण किया।
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में स्थित सालारपुर में आज शाम लगभग 4 बजे सांझा संस्कृति मंच की टीम पहुची और चिन्हित इस क्षेत्र में जहा सरकारी इमदाद की कमी है राशन तकसीम किया। लगभग 100 परिवार को इस टीम के द्वारा बिना कैमरों की चकाचौन्ध के बीच राशन किट तकसीम किया गया। हर एक किट में चावल, आंटा, दाल, तेल, नमक, पानी, चवनप्राश, सब्जी मसाला आदि मौजूद था।
सांझा संस्कृति मंच के फादर परवीन ने हमसे बात करते हुवे कहा कि हमारा संगठन समाज के उत्थान के लिए और आपसी भाई चारे के निर्माण हेतु कार्य करता है। हम बिना कैमरों की चकाचौंध में आये शांति और सादगी से अपने काम को करते रहेते है। यह बस्ती बाढ़ प्रभावित है और इस बस्ती में सरकारी इमदाद ज़रूरत के अनुसार नही पहुच पा रही है। हमारा प्रयास है कि हम अपनी छोटी सी पहल से अपने इन भाई बहनों की मदद करे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर परवीन। एड0 अबु हाशिम, मास्टर नंदलाल, एड0 अब्दुल्लाह खालिद, मुकेश जंजारवाला, फादर अंटू, सिस्टर लवली, सिस्टर डॉल्फिन, सिस्टर प्रमिला आदि लोग उपस्थित थे।