दुधवा टाइगर रिजर्व में बीमारी के चलते नवजात मादा हाथिनी की हुई मौत, पार्क प्रशासन सहित वन्यजीव प्रेमियों में छाई उदासी
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व में पार्क प्रशासन सहित वन्य जीव प्रेमीयों के लिए काफी दुख भरी खबर सामने आई है जहां एक आठ वर्षीय मादा हाथिनी की बीमारी के चलते मौत हो गई जिससे पार्क प्रशासन सहित वन्यजीव प्रेमियों में उदासी छा गई है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों दुधवा टाइगर रिजर्व में हाथियों की संख्या बढ़ाने के लिए सन् 2018 में कर्नाटक से दुधवा में कुछ हाथियों को लाया गया था, जिसमें एक मादा शिशु हाथिनी तुंगा भी शामिल थी, इधर बीते मई माह से वह काफी बीमार चल रही थी, जिसके कारण बुधवार को उसकी बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई है।
वही जानकारी देते हुए दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया है कि बीते 4 महीनों से मादा शिशु हाथिनी तुगां बीमार थी और उसका इलाज किया जा रहा था। वहीं इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई है जिसके बाद प्रोटोकॉल के तहत तीन डॉक्टरों के पैनल के द्वारा उसका पोस्टमार्टम करवाया गया है और उसका बिसरा सुरक्षित किया गया है और उसको आईवीआरआई बरेली भेजा जा रहा है। साथ ही उसका पंचनामा भरकर उसको दफनाने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। वहीं अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी सही मौत का कारण पता चल सकेगा।