प्रयागराज: प्रतिष्ठित विद्यालय के नाबालिग छात्र और प्रेम प्रसंग ? व्हाट्सएप चैट पर हुई कहासुनी स्कूल की छुट्टी के समय बनी दो छात्र गुटों में ढिशुम ढिशुम की वजह, एक घायल
तारिक खान
प्रयागराज: बच्चो को विद्यालय शिक्षा ग्रहण करने भेजने वाले अभिभावक बच्चो के भविष्य को बनाने के लिए चिंतित रहते है। दिन रात मेहनत मशक्कत करते है। मगर कई बार ऐसे वाक्यात सामने आ जाते है जिसको देख कर लगता है कि बच्चे पढने में जितना दिमाग लगा रहे है उसके साथ अन्य खुराफातो में भी एक्टिव होते जा रहे है। इसी तरह का एक मामला प्रयागराज के नैनी स्थित एक प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्रो में दिखा, जहा कथित प्रेम प्रसंग के मामले में हुई व्हाट्सएप चैट की कहासुनी विद्यालय के बाहर सड़क पर छात्रो के दो गुटों में जमकर ढिशुम ढिशुम का कारण बन गई। इस ढिशुम ढिशुम में एक छात्र को गम्भीर चोट आई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
मिल रही जानकारी के अनुसार नैनी के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्रो का दो गुट हुई इस हिंसक झड़प का कारण कथित रूप से प्रेम प्रसंग बना। इस मसले को लेकर बताया जा रहा है कि छात्रो के दोनों गुटों में पहले व्हाट्सएप चैट पर कहासुनी हुई। कहासुनी इस कदर बढ़ी कि आज विद्यालय खत्म होने के बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट भी इस तरीके से कि एक गुट से एक छात्र को गम्भीर चोट आई जिसको अस्पताल ले जाना पड़ा। हिंसक हुवे इन सभी छात्रो को नियंत्रित करने के लिए इलाके के नागरिको ने पुलिस को सुचना दिया।
जानकारी के अनुसार मौके पर पहुची पुलिस को देख कर दोनों ही गुट के काफी छात्र मौके से भाग गये। कुछ को पुलिस ने पकड़ा और उनके थाने लाया गया जहा अभिभावकों से उनकी कारस्तानी बताते हुवे सख्त चेतावनी देते हुवे छोड़ दिया गया। मारपीट ऐसी ज़बरदस्त थी कि एक छात्र को गम्भीर चोट आई जिसको इलाज हेतु अस्पताल ले जाना पड़ा। अस्पातल में छात्र का आरोप था कि उसके साथ चाकूबाजी की घटना हुई है। मगर मेडिकल चेकअप में इस आरोप की पुष्टि नही हो पाई है।
फिलहाल पुलिस को घायल पक्ष के तरफ से तहरीर मिल गई है। मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है। घायल छात्र का मेडिकल चेकअप हो चूका है। इन सबके साथ ही एक बात तो अया हुई है कि शिक्षा-दीक्षा के साथ बच्चो के ऊपर हटता हमारा ध्यान किस तरफ समाज को लेकर जा रहा है।