गजब की दबंगई पर नही यकीन तो वीडियो देख ले: बलिया में बकाया वसूली और विद्युत काटने गई टीम पर तानी सोने के कारोबारी अमरेन्द्र बाबु ने बन्दुक, गन पॉइंट पर लिया विद्युत काट रहे कर्मचारी को
संजय ठाकुर
बलिया: पूर्वांचल की दबंगई भले आपने मीम्स में सुनी और देखी होगी। मगर सोशल मीडिया पर वायरल होते एक वीडियो ने सभी दबंगई की सीमाओं को पार कर दिया। दबंगई ऐसी कि बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काटने पहुची विद्युत विभाग की टीम पर बन्दुक तान दिया। गन पॉइंट पर लेकर कनेक्शन काट रहे कर्मचारी को खम्भे से नीचे उतारा। कर्मचारियों के साथ मारपीट भी किया। बस बकाया बिजली की बिल 20 हज़ार नही दिया और सब कुछ कर डाला।
ऐसे तो अभियंता कर चुके समाधान।#बलिया: आभूषण व्यापारी के घर बिजली चोरी, बकायेदारी वसूलने कनेक्शन काटने गए तो व्यापारी ने जेई पर बंदूक तान दी। हालांकि, मुकदमा तो दर्ज कर दिया गया है। लेकिन, अगर ऐसे होगा तो चुनौती भी कम नहीं होगी। pic.twitter.com/Hu3V98hLVb
— Rohit Singh✍️ (@rohitamarujala) September 14, 2022
सोमवार की इस घटना का अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वही पुलिस ने अवर अभियंता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार था, अपुष्ट सूचनाओं के अनुसार आज उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। दूसरी तरफ जिलाधिकारी बलिया ने उसका असलहा लाइसेंस निरस्त कर दिया है। सब मिला कर ये रहा कि सोना कारोबारी के तौर पर मशहूर अमरिंदर बाबु ने बिजली का बकाया 20 हज़ार नही दिया और बवाल लाख काट दिया।
मामला सोमवार को नगरा थाना क्षेत्र के नगरा बाजार का है जहा बिजली विभाग की टीम बकायेदारों के खिलाफ एक्शन करने पहुंची थी। इस दौरान अवर अभियंता तारकेश्वर यादव कर्मचारियों के साथ सोने के कारोबारी अमरेंद्र बाबू के घर पहुंची। बिल बकाया होने पर बिजली का कनेक्शन काटना अमरेंद्र बाबू को नागवार गुजरा। उन्होंने कनेक्शन काटने का विरोध करते हुए, अवर अभियंता पर असलहा ताना और मारपीट करने लगे। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बलिया पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस मामले में नगरा विद्युत उपकेंद्र के जेई तारकेश्वर यादव ने बताया कि 20 हजार रुपये के बकायेदार उपभोक्ता के यहां बिजली कनेक्शन काटने गए थे। जहां बिजली उपभोक्ता ने पहले खंभे पर चढ़कर बिजली कनेक्शन काट रहे लाइनमैन पर बंदूक से निशाना लगाने लगा। ऐसा करने से रोकने पर उपभोक्ता मुझसे भी उलझ गया, उसने मेरी तरफ बंदूक की नोक कर दी। इस दौरान उपभोक्ता ने कॉलर भी पकड़ा और जान से मारने की धमकी देने लगा।