पीऍफ़आई पर एक और तगड़ा वार: बनारस से पकड़ा गया पीएफआई का एक और ऐजेंट, एटीएस और पुलिस कर रही पूछताछ
ए0 जावेद/मो0 सलीम
वाराणसी: प्रतिबंधित संगठन पीऍफ़आई के खिलाफ प्रशासन का तगड़ा वार जारी है। एटीएस की वाराणसी इकाई और वाराणसी पुलिस ने आज लोहता इलाके के एक और सदिग्ध को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए संदिग्ध के पास से पीएफआई से जुड़े वीडियो, फोटो, दस्तावेज और केरल व नई दिल्ली के नए पदाधिकारियों के नंबर मिले है।
मिल रही जानकारी के अनुसार वाराणसी के लोहता के अलावल से एटीएस और पुलिस ने पीएफआई के एक और सक्रिय सदस्य अब्दुल को गिरफ्तार किया है। गुरुवार रात को ही पुलिस ने अब्दुल समेत दो युवकों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान अब्दुल के मोबाइल से कई अहम साक्ष्य मिले हैं। पीएफआई से जुड़े वीडियो और फोटो, अन्य दस्तावेज सहित केरल व नई दिल्ली के नई पदाधिकारियों के नंबर भी मिले हैं।
बताया जा रहा है कि अब्दुल ऑनलाइन चाय पत्ती का कारोबार करता है। साथ ही इस साल पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी में था। पीएफआई के विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) में अब्दुल की सक्रियता अधिक थी। एटीएस और पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अब्दुल बीसीए पास है और वह एडीपीआई से जुड़े अन्य सदस्यों को ट्रेनिंग देता था।
मिल रही जानकारी के अनुसार अब्दुल केरल और नई दिल्ली में पीएफआई से जुड़े कार्यक्रमों में कई बार हिस्सा ले चुका है। फिजिकली तौर पर भी अन्य सदस्यों को ट्रेनिंग देता था। उसके मोबाइल में कई ऐसे एप भी मिले हैं, जिसके जरिए वह पीएफआई के बड़े पदाधिकारियों के संपर्क में रहता है। पुलिस के अनुसार पूछताछ की जा रही है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।