पंजाब: होस्टल की छात्राओं का कथित रूप से वीडियो बनाकर किया गया लीक, रात भर चला हंगामा, सोशल मीडिया पर कई छात्राओं के “सुसाइड अटेम्प” का दावा, आरोपी छात्रा हिरासत में, जाने क्या है अभी की स्थिति

तारिक़ खान (इनपुट: जावेद अंसारी)

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। यहाँ एक छात्रा पर आरोप है कि होस्टल में रहने वाली कई छात्राओं के वीडियो नहाते समय बना कर उसने वायरल कर दिया है। इसके बाद हडकंप की स्थिति पैदा हो गई और छात्रो ने हंगामा करना शुरू कर दिया। रात भर छात्रो के प्रदर्शन चलते रहे। समाचार लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा था। होस्टल की एक युवती पर आरोप है कि कथित रूप से उसने अन्य लडकियों का वीडियो बनाया और उसको लीक कर दिया। पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, सोशल मीडिया पर इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि इस घटना से परेशान होकर कई लड़कियों ने सुसाइड की भी कोशिश की थी। हालांकि, स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिसर का कहना है कि केवल एक लड़की को बेहोश हो गई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। वहीं, एसएसपी ने बताया कि मेडिकल रिकॉर्ड के मुताबिक, किसी भी लड़की की मौत नहीं हुई है। यह केवल अफवाह है।  दूसरी तरफ पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कहा, ‘यह गंभीर मामला है, इसकी जांच की जा रही है। मैं यहां सभी छात्रों के माता-पिता को आश्वस्त करने के लिए हूं कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।’

हमारे स्थानीय संवादसूत्र जावेद अंसारी ने हमसे बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद रात में यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी संख्या में छात्रों ने जुटकर प्रदर्शन किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रों की भारी भीड़ कैंपस में प्रदर्शन कर रही है और ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत कराने की कोशिश की। सुबह तक मिली जानकारी के अनुसार छात्र काफी गुस्से में है और उनका प्रदर्शन चल रहा है। जबकि प्रशासन उनको समझाने की कोशिश कर रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए अपने बयान में मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी कहा है कि “एक मामला सामने आया था कि हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की ने कोई वीडियो बनाया है। इसके बाद एक अफवाह फैल गई कि दूसरी लड़कियों का भी वीडियो बनाया गया है। जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इसे मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी मामले की जांच की जा रही है। आपसे अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें।’

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।” जबकि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर रहा है, ‘मैं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों से अपील करता हूं कि शांत रहें, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है और हमारी बहनों और बेटियों की गरिमा से जुड़ा हुआ है। मीडिया सहित हम सभी को बहुत सतर्क रहना चाहिए, यह एक समाज के रूप में अब हमारी भी परीक्षा है।’

‘यूनिवर्सिटी से कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कोई महिला अधिकारी आरोपी लड़की से पूछताछ कर रही है और उसे सच बोलने के लिए कह रही है। लेकिन लड़की मामले के बारे में कुछ ज्यादा बताती नहीं दिख रही। वहीं, एक अन्य वीडियो में हॉस्टल में रहने वाली अन्य लड़कियां आरोपी लड़की से पूछताछ करती दिख रही हैं। इस वीडियो में आरोपी ने वीडियो बनाने की बात कबूल की। उससे यह भी पूछा जाता है कि आप पर क्या वीडियो बनाने के लिए कोई दबाव बना रहा था।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *