बढ़ सकती है वाराणसी के पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी की मुश्किलें, नवापुरा स्थित संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित कर प्रशासन द्वारा शुरू की गई जाँच, बोले समद कार्यवाही गलत है
शाहीन बनारसी/ईदुल अमीन
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और शहर उत्तरी के पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी अब मुश्किलों से घिर सकते है। उनके द्वारा नवापुरा में बनाए गए निर्माण का शुक्रवार को जिला प्रशासन के द्वारा नापी और मौका मुआयना किया गया। जिला प्रशासन के मुताबिक पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी की जमीन शत्रु संपत्ति है। इस पर कार्रवाई के लिए बीते 18/7/2022 को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एसडीएम सदर और राजस्व विभाग सहित नगर निगम को निर्देशित किया था।
जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह प्रशासनिक टीम नवापुरा स्थित इस शत्रु संपत्ति पर हुए निर्माण का मौका मुआयना करने के साथ ही जमीन की नापी किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी ने कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि सरकार मुस्लिमों के खिलाफ जानबूझकर कठोरतम कार्यवाही कर रही और उन्हें क्षति पहुंचाने का कार्य कर रही है। उनके संपत्ति से बिना सूचित किए हुवे उनका नाम काट दिया गया और इसे शत्रु संपत्ति घोषित कर दी गई। ‘
वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि जमीन पूर्व में जिन लोगों की थी वह कोर्ट से मुकदमा हार चुके है। इसके बाद जमीन पर पूर्व विधायक ने मौजूदा सपा सरकार के दबाव में अपना कब्जा जमा लिया था। मामले की जांच कर उक्त शत्रु संपत्ति से अवैध अतिक्रमण और कब्जे को मुक्त कराया जाएगा।