बाबा केदारनाथ के मंदिर के जैसा बना माता का पंडाल
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया): नवरात्र के माह में मां के पंडाल विभिन्न प्रकार के पंडाल के सदस्यों द्वारा बनाए जाते हैं। वही बिल्थरारोड के मानस मंदिर बाल संघ द्वारा बाबा केदारनाथ के मंदिर के जैसा बिल्कुल हूबहू माता का पंडाल बनाया गया है जिसको लेकर पंडाल के सदस्यों द्वारा 1 महीने की कड़ी मेहनत के बाद पंडाल बनकर तैयार हुआ है।
इस पंडाल को तैयार करने में करीब छः लाख रुपए का लागत से यह पंडाल तैयार किया गया है। पंडाल बिल्थरारोड में एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसको देखने के लिए दूरदराज से लोग आकर पंडाल के आगे खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं। खास बात यह है कि यह पंडाल स्वयं कमेटी के सदस्यों द्वारा ही कड़ी मेहनत और लगन से तैयार किया गया है।
इसमें किसी भी बाहरी कलाकार को नहीं बुलाया गया है। अपने हुनर और मेहनत से माता रानी के पंडाल बाबा केदारनाथ धाम के जैसा ही बिल्कुल हूबहू बना कर तैयार किया गया जिसको देखने के लिए लोगों का भारी भरकम हुजूम देखने को मिल रहा है।