जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या में घरेलू सहायक को मान रही पुलिस हत्यारोपी, डिप्रेशन में था यासिर, पुलिस ने जारी किया तस्वीर और उसकी डायरी
निसार शाहीन शाह
हेमंत लोहिया की हत्या का कथित आरोपी पुलिस यासिर को मान रही है। यासिर डिप्रेशन का शिकार है। पुलिस ने इस बात के सबूत भी जारी किये है। पुलिस ने यासिर के द्वारा अपनी डायरी पर लिखे गये कुछ नोट्स को पब्लिक किया है। जिसमें साफ पता चलता है कि यासिन अपनी जिंदगी से ऊब चुका था और वह बहकी- बहकी बातें लिखता था।
पुलिस ने हेमंत लोहिया के कथित हत्यारे की तस्वीर भी जारी की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर यह आदमी कहीं दिखे तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। मामले में शुरुआती जांच में डीजी के घर में काम करने वाले रामबन के रहने वाले यासिर को पुलिस मुख्य आरोपी मान रही है। वह डीजी के घर में पिछले 6 महीने से काम कर रहा था।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आतंकी कार्रवाई की बात सामने नहीं आई, लेकिन पुलिस इस संभावना से इनकार भी नहीं करती। पुलिस ने उस हथियार को भी बरामद कर लिया है, जिससे हत्या हुई है। पुलिस को कुछ ऐसे सबूत भी मिले हैं जिससे पता लगता है कि यासिर मानसिक अवसाद में था।