कानपुर में एशिया के सबसे बड़े जुलूस “जुलूस-ए-मुहम्मदी” में सर्व-धर्म एकता की मिली देखने को मिसाल
आदिल अहमद
कानपुर: एशिया के सबसे बड़े जुलूस जुलूस ए मोहम्मदी में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला इस जुलूस में एकता का संदेश देते हुए सर्व धर्म महासभा के लोगों ने हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के धर्मगुरुओं ने एक साथ गाड़ी में बैठ कर एकता का संदेश दिया। साथ ही इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी मुस्लिम धार्मिक जुलूस में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एक साथ नजर आए।
ऐतिहासिक जुलूस जुलूस ए मोहम्मदी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अपने अंदाज से निकला। जिसमें सभी धर्म के धर्मगुरु हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई ने जुलूस में शिरकत करके एकता अमन भाईचारा का संदेश दिया। यह जुलूस एशिया का सबसे बड़ा जुलूस होने का खिताब रखता है। साथ ही प्रशासन भी मुस्तैद रहा, अराजक तत्वो पर पैनी नज़र रखी गयी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। जगह-जगह स्टाल लगा कर लंगर बांटा गया और फूल बरसाकर जुलूस में आये सभी लोगो का इस्तकबाल किया गया साथ ही प्रशासन का भी जगह-जगह इस्तकबाल किया गया और सराहना की गई।