जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने किया एक और कश्मीरी पंडित की गोली मार कर हत्या
निसार शाहीन शाह
जम्मू: शोपियां में आतंकियों ने पूरन कृष्ण भट नाम के शख्स को गोली मार दी। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी पूरन कृष्ण भट को शोपियां अस्पताल ले जाया गया, हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पूरन कृष्ण भट पर दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड इलाके में उनके आवास के नजदीक हमला किया गया था। उस वक्त वे एक बाग की ओर जा रहे थे।
Jammu and Kashmir | Terrorists shot and injured a civilian at Chowdhary gund in Shopian. He has been shifted to hospital. More details awaited.
— ANI (@ANI) October 15, 2022
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जारी बयान में हत्या की पुष्टि करते हुवे बताया है कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। भट के एक रिश्तेदार ने बताया कि उनके स्कूल जाने वाले दो बच्चे हैं। इनमें से एक बच्ची कक्षा सातवीं में पढ़ती है और लड़का पांचवी में है। उन्होंने कहा, “वह अपने घर से बाहर भी नहीं निकलते थे, घर के अंदर ही रहते थे। हम बहुत डरे हुए हैं।”
गौरतलब हो कि शोपियां जिले में 16 अगस्त को एक सेब के बाग में आतंकवादियों ने एक और कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोलीबारी में उसका भाई भी घायल हो गया था। मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई थी। वहीं घटना में उसका भाई पिंटू कुमार घायल हो गया था। कश्मीर में पिछले साल अक्टूबर से लगातार टारगेट किलिंग देखी जा रही है। पीड़ितों में से कई प्रवासी श्रमिक या कश्मीरी पंडित हैं। पिछले साल अक्टूबर में पांच दिनों में सात लोग मारे गए थे। इनमें एक कश्मीरी पंडित, एक सिख और दो प्रवासी हिंदू शामिल थे।