समाजसेवी मो0 आरिफ़ ने अचेत मिले नेपाली युवक की कराई पहचान
आफ़ताब फारुकी
प्रयागराज: आरपीएफ को लावारिस हालत में रेलवे जंक्शन प्रयागराज पर अचेतावस्था में मिले नेपाल के रहने वाले युवक की समाज सेवी एवं सोशल मीडिया के अज्ञात गुमशुदा तलाश ग्रुप के एडमिन मोहम्मद आरिफ की मेहनत रंग लाई और शनिवार को नेपाल समाज के पदाधिकारी एवं अन्य लोग पहुंचे तथा उसकी जिम्मेदारी ली।
नेपाल के भोजपुर जनपद के पालिका वार्ड नम्बर 3 मारिडारा क्षेत्र में स्थित अरुणा गांव निवासी गुल्छा राय (25) पुत्र धन बहादुर राय 3/11/22 को प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ को अचेतावस्था में मिला। आरपीएफ ने उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। यह जानकारी होते ही समाज सेवी एवं अज्ञात गुमशुदा तलाश ग्रुप के एडमिन मो0 आरिफ पहुंचे और उसकी पहचान कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। मोहम्मद आरिफ ने प्रयागराज स्थित नेपाली समाज के पदाधिकारी छिमानन्द देवपाने से सम्पर्क किया। इसी बीच उसे 5/11/22 की सुबह होश आ गया।
यह जानकारी होते नेपाली समाज के अन्य लोगों के साथ 5/11/22 को छिमानन्द देवपाने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचे और उसकी पहचान किया। उसने अपना नाम पता बताया। अस्पताल परिसर में स्थित स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के प्रभारी उप निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने विधिक कार्रवाई करते हुए नेपाली समाज के पदाधिकारी छिमानन्द देवपाने को उसे सौप दिया। नेपाली समाज ने उसे नेपाल पहुंचाने की जिम्मेदारी ली और पुलिस को लिखित दिया कि उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम समाज के लोग लेते है, उसे सकुशल उसके घर तक पहुंचा दिया जायेगा। पुलिस ने उसे नेपाली समाज के पदाधिकारी को सौप दिया।