ई-रिक्शा लेकर निकला था इमरान रोज़ी-रोटी कमाने, न मालूम क्या आया दिमाग में जो राजघाट पुल से लगा दिया गंगा में छलांग
ए0 जावेद
वाराणसी: उम्र उसकी महज़ 22 साल ही तो थी। पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से कुछ परेशान चल रहा था ऐसा उसके परिजनों ने बताया। छोटी उम्र में ही ज़िम्मेदारी का अहसास और बोझ उसको ई-रिक्शा चलवाने लगा था। बड़ी बाज़ार में अपने परिवार के साथ रहने वाला इमरान अहमद आज सुबह रोज़मर्रा की तरह रोज़ी-रोटी की तलाश में अपने घर से निकला था।
नामालूम उसके दिलो दिमाग में ऐसा क्या चल रहा था। रोज़ी कमाने निकला इमरान अचानक अपने रिक्शे का रुख राजघाट की तरफ कर बैठता है। राजघाट पुल पर वह ई-रिक्शा लेकर पहुचता है और अपना रिक्शा पुल पर ही खड़ा करके गंगा में छलांग लगा देता है। जो परिवार उसके घर सकुशल आने का इंतज़ार कर रहा था वही परिवार आज उसकी तलाश पानी में करवा रहा है कि आखिर उनका लाल कहा गया।
इमरान के वालिद मोहम्मद हारून ने नम आँखों के साथ बताया कि सुबह इमरान ई-रिक्शा लेकर निकला था। पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। आज दोपहर में जानकारी हासिल हुई कि इमरान ने राजघाट पुल से छलांग लगा दिया है। सुचना पाकर मौके पर पहुची आदमपुर और रामनगर पुलिस ने इमरान की तलाश में स्थानीय गोताखोरों को लगाया है। पुलिस को इमरान का मोबाइल और चप्पल बरामद हुई है। दो भाइयो से छोटे इमरान की तलाश जारी है। अभी तक सफलता नही मिली है।