गुजरात विधानसभा चुनाव: सुबह 11 बजे तक हुई 19.13 फीसद पोलिंग, जाने कहा पड़ा कितना वोट
तारिक़ खान(इनपुट-यश कुमार)
सूरत: गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। बूथ मतदाताओ की लम्बी कतार लगी हुई है। हर मतदाताओ में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में सुबह 11 बजे तक 19.13% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
जिला वोटिंग
तापी 26.47%
डांग 24.99%
वलसाड 19.57%
सुरेंद्रनगर 20.67%
नवसारी 21.79%
नर्मदा 23.73%
मोरबी 22.27%
गिर सोमनाथ 20.75%
राजकोट 18.98%
कच्छ 17.62%
जूनागढ़ 18.85%
सूरत 16.99%
जामनगर 17.85%
पोरबंदर 16.49%
अमरेली 19.00%
भरूच 17.57%
भावनगर 18.84%
बटोड 18.50%
द्वारका 15.86%