गुजरात विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी और अमित शाह ने ट्वीट कर वोट डालने की किया अपील, जाने किन जिलो में कितना हुआ मतदान
आदिल अहमद(इनपुट- यश कुमार)
सूरत: गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। दूसरे चरण की 93 सीटों पर मतदान अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, आणंद, खेड़ा और छोटा उदयपुर जिलों में होगा। अंतिम चरण के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में घाटलोडिया, विरमगाम और गांधीनगर दक्षिण सबसे ज्यादा चर्चित है।
युवाओं, किसानों, महिलाओं और हर नागरिक को दिया हुआ वचन हम निभाएंगे, गुजरात में परिवर्तन लाएंगे।
गुजरात की जनता से अपील है, भारी संख्या में मतदान करें। अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाएं।#કોંગ્રેસ_આવે_છે
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2022
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विट किया है। उन्होंने लिखा कि “युवाओं, किसानों, महिलाओं और हर नागरिक को दिया हुआ वचन हम निभाएंगे, गुजरात में परिवर्तन लाएंगे। गुजरात की जनता से अपील है, भारी संख्या में मतदान करें। अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं।“
आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है। इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 5, 2022
वही गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात चुनाव को लेकर लोगों से वोटिंग की अपील की है। शाह ने ट्विट कर लिखा कि “आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है। इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है।“
सुबह नौ बजे इन जिलो में मतदान-
जिला मतदान
अहमदाबाद 4.20%
आणंद 4.92%
अरावली 4.99%
बनासकांठा 5.36%
छोटा उदयपुर 4.54%
दाहोद 4.35%
गांधीनगर 7.04%
खेड़ा 4.50%
मेहसाणा 5.44 %
महिसागर 3.76%
पंच महल 4.06%
पाटन 4.34%
साबरकांठा 5.26%
वडोदरा 4.68%