जारी है ठण्ड का सितम, दिल्ली-एनसीआर समेत पुरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठण्ड

तारिक़ खान

नई दिल्ली: ठण्ड का सितम बढ़ता ही जा रहा है। कभी पछुवा हवाए तो कभी गलन तो कभी कोहरे ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। वही अब शीतलहर ने ठण्ड के कहर को और भी बढ़ा दिया है। लगातार बढ़ रही ठण्ड ने लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी है। किसान भी अपने खेतो को लेकर काफी चिंतित है और सतर्कता बरत रहे है। दिसंबर का महीने खत्म होने के साथ ठंड का कहर भी देखने को मिल रहा है।

रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास नीचे गया. अधिकतम तामपान 16.2 डिग्री दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से 5 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, पालम में अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री, गुरुग्राम में 15 डिग्री, गाजियाबाद में 14.5 डिग्री, जाफरपुर में 13.7 डिग्री, मंगेशपुर में 13.4 डिग्री, नजफगढ़ में 15.5 डिग्री, नोएडा में 15.6 डिग्री, मयूर विहार में 15 डिग्री रहा। जबकि वहीं लोदी रोड का न्यूतनम तापमान 5 डिग्री, आया नगर का महज 3.5 डिग्री और रिज का 3 डिग्री रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। आज का दिन भी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है। दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम बिलकुल सर्द हो गया है। हालांकि गनीमत ये रही कि कई जगहों पर दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत जरूर मिली। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार समेत कई जगहों पर शीतलहर का प्रचंड प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस बीच दक्षिण भारत के कई जगहों पर आज भी बारिश के जारी रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। पंजाब में बठिंडा का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया अमृतसर में चार डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जबकि पंजाब के औद्योगिक केंद्र लुधियाना में तापमान 5।6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पठानकोट, फरीदकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6, 4.6 और 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले दो दिनों तक शीत दिवस, शीत लहर की स्थिति रहने और उसके बाद कम होने की उम्मीद है। पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में 27 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने और उसके बाद इसके कम होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट हिमपात का पूर्वानुमान जताया है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के 29 दिसंबर की रात को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आने की संभावना है, जिसके तहत इस क्षेत्र में छिटपुट बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *