वाराणसी: बढ़ी गलन, बर्फीली हवाओ का है असर, जाने कितना है तापमान
ए0 जावेद
वाराणसी: कई दिनों से बदले मिजाज़-ए-मौसम ने ठण्ड की ओर बढ़ने का अपना इरादा पक्का कर लिया है। कभी घने कोहरे तो अब गलन ने जीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है। शहर-ए-बनारस में चल रही सर्द बर्फीली हवाओ ने काफी गलन बढ़ा दिया है।
पिछले तीन-चार दिनों से बर्फीली हवाओं के चलने के बाद आज गुरुवार को हवा की रफ्तार थमी रही लेकिन गलन से राहत नहीं मिली। मौसम साफ होने और धूप खिलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। इस बीच बुधवार को कोहरे की वजह से ही तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पिछले सप्ताह 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया था जो गुरुवार को बढ़कर 11 पहुंच गया।
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार अभी कोहरे का असर दो-तीन दिन देखने को मिलेगा। इस वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव भी बने रहने के आसार हैं।