बरेली: सरकारी स्कूल में सुबह की प्रार्थना में पढ़ी गई इकबाल की नज़्म “लब पर आती है दुआ बनकर…”, विहिप को हुई आपत्ति “मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको” पर, प्रिंसिपल और शिक्षा मित्र पर मुकदमा हुआ दर्ज, प्रिंसिपल सस्पेंड

अजीत कुमार (इनपुट: रवि शंकर दुबे)

बरेली: बरेली के एक सरकारी विद्यालय में सुबह के समय बच्चो को मशहूर शायर अल्लामा इकबाल की नज्म “लब पर आती है दुआ बनकर तमन्ना मेरी”, बच्चो को पढ़ाये जाने को लेकर विवाद के घ्रेरे में आ गई। बच्चो द्वारा यह नज़्म पढ़े जाने के दरमियान किसी छत से इसका वीडियो बना जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो को लेकर तत्काल हिन्दूवादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद एक्शन मोड़ में आया। जिसके बाद इसकी शिकायत बीएसए से किया गया। बीएसए ने प्रिंसिपल नाहिद सिद्दीकी और को सस्पेंड कर दिया और शिक्षा मित्र वजरुद्दीन के खिलाफ जाँच का आदेश दिया

वही इस मामले में वीएचपी ने पुलिस को लिखित शिकायत किया। वीएचपी को अल्लामा इकबाल की इस नज़्म में “मेरे अल्लाह बुराई से बचना मुझको…!” पर आपत्ति है। शिकायत में लिखा गया कि बच्चो को नियमविरुद्ध यह प्रार्थना ज़बरदस्ती पढवाया गया। जिससे धार्मिक भावना आहात हुई है। पुलिस से विश्व हिंदू परिषद के कुछ पदाधिकारियों ने शिकायत करते हुवे इसको मदरसे वाली प्रार्थना बताकर प्रिंसिपल और शिक्षामित्र के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और धर्मांतरण की कोशिश का आरोप लगाया। जिसके आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल नाहिद सिद्दीकी और शिक्षा मित्र वजरुद्दीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 298 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा फरीदपुर थाने दर्ज हुआ है।

वैसे यहाँ गौरतलब ये है कि अल्लामा मोहम्मद इकबाल उर्दू के मशहूर और मकबूल शायर रहे है। उनकी कई नज़्म काफी मशहूर है। दौरान जंग-ए-आज़ादी उन्होंने ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ जैसा गीत भी लिखा है। बहरहाल इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बेसिक शिक्षा अधिकारी  बरेली विनय कुमार ने कहा, ‘स्कूल में एक प्रार्थना कराई जा रही थी, जिसमें कुछ ऐसा कहा गया था, ‘अल्लाह इबादत करना’। यह निर्धारित प्रार्थना नहीं है, इसलिए स्कूल के प्रिंसिपल नाहिद सिद्दीकी को निलंबित कर दिया गया है। मैंने शिक्षा मित्र के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं।’

इसी खबर के अनुसार, ‘पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में वीएचपी पदाधिकारी ने आरोप लगाया है, ‘प्रिंसिपल नाहिद सिद्दीकी और वजीरुद्दीन हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के इरादे से मुस्लिम पद्धति से छात्रों से नमाज पढ़वा रहे थे। यह छात्रों को इस्लाम के प्रति आकर्षित करने के लिए किया जा रहा था। दोनों शिक्षक हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं और छात्रों के धर्मांतरण की तैयारी कर रहे हैं।’ टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, विहिप के सदस्यों ने दावा किया है कि ऐसी प्रार्थनाओं का विरोध करने वाले छात्रों को धमकी दी गई थी।

बताते चले कि इस सरकारी स्कूल कक्षा 1 से 8 तक करीब 265 छात्र हैं। इस स्कूल में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे अधिक है जो उर्दू पढ़ते है। इस संबंध में विद्यालय की प्रिंसिपल 60 वर्षीय नाहिद सिद्दीकी ने कहा कि जब कथित घटना हुई तब वह स्कूल में नहीं थीं। वह बीते 12 दिसंबर से छुट्टी पर गई थीं। अगले साल मार्च में रिटायर होने जा रहीं प्रिंसिपल ने कहा, ‘मैं मेडिकल लीव पर हूं। छुट्टी पर जाने से पहले हम प्रतिदिन राष्ट्रगान के साथ निर्धारित प्रार्थना ‘ऐ शक्ति हमें देना दाता’ का पाठ करते थे। मेरी गैरहाजिरी में शिक्षामित्र ने सुबह की सभा के दौरान ‘लब पे आती है दुआ’ का पाठ करवाया। इससे पहले जब शिक्षामित्र ने मुझे इस प्रार्थना को पढ़ने के लिए कहा था तो मैंने मना कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘मैं 31 मार्च को रिटायर होने वाली हूं। मैं अपने रिटायरमेंट का इंतजार कर रही हूं, क्योंकि हाई ब्लडप्रेशर और डायबिटीज जैसी कई बीमारियों से पीड़ित हूं। मेरे पैर में तीन बार फ्रैक्चर हो चुका है और मैं बिना बैसाखियों के चल भी नहीं सकती।’

गौरतलब हो कि ऐसा ही एक विवाद पीलीभीत में भी सामने आया था, जिसमे शिकायतकर्ता विश्व हिन्दू परिषद ही था। 2019 में राज्य के पीलीभीत जिले के एक सरकारी स्कूल में यही गीत ‘लब पे आती है दुआ’ छात्रों द्वारा गाए जाने के बाद एक प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में भी विहिप द्वारा शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई थी। अब एक और मामला इसी से सम्बन्धित सामने आया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले में जाँच कर रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *