वाराणसी: शिवनरेश कंपनी का नकली मार्का लगाकर ट्रैकसुट बेच रहे संदीप स्पोर्ट्स का अधिष्ठाता संदीप गुप्ता चढ़ा चौक पुलिस के हत्थे, लाखो का नकली ट्रैक सूट हुआ बरामद
ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी चौक पुलिस को नकली माल बेचने वालो के खिलाफ एक बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब शिवनरेश कंपनी के नकली ट्रैक सूट बेचने वाले दुकान संदीप स्पोर्ट्स पर छापेमारी के दरमियान लाखो के नकली ट्रैक सूट के साथ दूकान का अधिष्ठाता संदीप गुप्ता पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में जानकारी देते हुवे शिवनरेश कंपनी के इन्फोर्समेंट ऑफिसर सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी को सराय हडहा मे कंपनी का नकली ट्रैक सूट बेचे जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद हमने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट से सामंजस्य बैठा कर चौक इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा, एसआई पवन कुमार राय और अन्य पुलिस कम्रियो के साथ सराय हड्हा स्थित संदीप स्पोर्ट्स पर छापेमारी किया। उस दूकान से हमारी कंपनी का स्टीकर और लेवल लगाकर नकली ट्रैक सूट बेचा जा रहा है।
छापेमारी में पुलिस ने कुल 144 अदद नकली ट्रैक सूट जिसकी बाज़ार कीमत लगभग 2 लाख से अधिक बताया जा रहा है बरामद करते हुवे दूकान के अधिष्ठाता बड़ी पियरी निवासी राधेश्याम गुप्ता के पुत्र संदीप गुप्ता को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में कंपनी के प्रतिनिधि की तहरीर पर मु0अ0सं0 120/2022 अंतर्गत धारा 420 IPC , 63/65 कॉपीराइट एक्ट 1997 और 105/107 इंडियन ट्रेडमार्क एक्ट 1999 के तहत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी रखा है।