सड़क पर आती जाती लडकियों को जीतेन्द्र और जियुत कस रहे थे फब्तियां, पड़ गई लोहता थानाध्यक्ष की निगाह, अब पीसेगे चक्किया
अजीत शर्मा/टीपू खान
वाराणसी: सड़क पर खड़ा होकर फिल्म स्टाइल में आने जाने वाली युवतियों व महिलाओं पर तंज कसने को अपनी हीरोपंती समझने वाले जीतेन्द्र और जियुत को आज उनकी यह हरकत-ए-बेजा कुछ इस तरह भारी पड़ गई कि गश्त पर निकले थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया और इनके लफंगई की शिकार युवतियों के शिकायत पर मामला दर्ज कर उन्हें बुक कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया पुल के पास आज दोपहर बाद दो युवक आने जाने वाली युवतियों से अभद्र ब्यवहार व तंज कस रहे थे। उनकी इस हरकत-ए-बेजा की शिकार युवतियां और महिलाए उनकी हरकतों से शर्मसार होते हुवे गुज़र रही थी। इसी दरमियान पैदल गश्त पर निकले थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय की नज़र दोनों की इस हरकत-ए-बेजा पर पड़ गई।
जिसके बाद उन्होंने दौड़ा कर दोनों दो धर दबोचा। पुलिस की पकड़ में आये दोनों की हीरोगिरी तुरत काफूर हो गई और अपनी खताओ की माफ़ी मांगने लगे। वही थाने लाये गए दोनों खुद को हीरो समझने वाले जीतेन्द्र और जियुत अचानक ही जीरो बन गये थे। मामले में कुछ युवतियों ने पहल करते हुवे लिखित शिकायत छेड़खानी की पुलिस को प्रदान किया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जियुत लाल पुत्र चौथी राम और जीतेन्द्र पुत्र सुभाष को आईपीसी की धारा 294 के तहत बुक कर दिया है।