नगर निकाय चुनाव: पूरी हुई दोनों पक्षों की दलील, कल आ सकता है फैसला, कल तक लागू रहेगा “स्टे”
शाहीन बनारसी
डेस्क: नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई हुई। आज की सुनवाई शाम लगभग 4:30 बजे के करीब चालु हुई और दोनों पक्षों ने अपनी दलील रखा। दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने इस मामले में अगली तारीख कल यानी 21 दिसम्बर की मुक़र्रर किया है। उम्मीद जताया जा रहा है कि कल दोपहर बाद इस मामले में अदालत का फैसला आ सकता है।
मिल रही जानकारी के अनुसार आज हुई सुनवाई में दोनों पक्षों की दलील पूरी हो चुकी है। अदालत याचिकाकर्ता द्वारा दाखिल पीआईएल सही तरीके से नही दाखिल करने का अपना नजरिया अदालत ने याचिकाकर्ता से जाहिर किया है। वही अदालत में आज सरकार द्वारा दाखिल जवाब और याचिकाकर्ता के प्रतिउत्तर को सुना और अदालत कल तक के लिए मुल्तवी कर दी गई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार अदालत द्वारा अधिसूचना न जारी करने का “स्टे” की मियाद कल तक के लिए बढा दिया है। उम्मीद जताया जा रहा है कि कल अदालत इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है। किसी भी पक्ष के अधिवक्ता का कोई भी बयान खबर लिखे जाने तक जारी नही हुआ है।