जनसमस्या और शहर-ए-बनारस: नगर निगम के साहब, दालमंडी की ये सड़क बैठ गई, बेचारी के आंसू निकल पड़े है, यकीन नही तस्वीर देख ले
ए0 जावेद
वाराणसी: शहर बनारस अपने पाँव पसारता हुआ अब ग्रामीण इलाकों तक पहुच चूका है, मगर बनारस की जनसमस्या है कि खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। कही पानी की दिक्कत तो कही सीवर की समस्या, कही टूटे चौके तो कही गड्ढायुक्त सड़के। सब मिला कर देखे तो समस्याओं से जूझता बनारस तस्वीरो में बड़ा ही खुबसुरत नज़र आता है। मगर हकीकी ज़मींन पर नगर निगम जन समस्याओं के समाधान में थोडा उदासीन तो ज़रूर है। हाल ऐसा ही नगर निगम वाराणसी का है कि शिकायतों का निस्तारण करने में अच्छा खासा वक्त लग जा रहा है।
ताज़ा मामला जनसमस्या से जुडा हुआ आया है दालमंडी का। दालमंडी मार्ग पर वल्ली मिठाई वाले के आगे भवन संख्या CK 42/12 के सामने कल रात किसी समय सड़क बैठ गई। असल में सड़क के पीठ में दर्द नही हो रहा था बस थोडा वज़न ज्यादा हो गया होगा जो बैठ गई। गुजरने वाले ट्रैक्टर और अन्य बड़े वाहनों की चपेट में आकर बेचारी सड़क को इतनी जोर से चोट लगी होगी कि उनसे आंसू निकल पड़े और ज़रोकतार रोने लगी।
खैर यह सब तो सिर्फ बातो को रोचक बनाने के शब्द है। हकीकत ये है कि सड़क के धसने से आने जाने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क धसने से इसके नीचे से गुजरी पाइप लाइन भी टूट गई जिससे अच्छा ख़ासा पीने योग्य पानी बहकर बर्बाद हो गया। स्थानीय नागरिको की माने तो इसकी शिकायत तत्काल नगर निगम से किया गया मगर नगर निगम ने पूरा दिन गुज़रजाने के बावजूद भी इसके ऊपर तवज्जो नही दिया। वही स्थानीय पार्षद मो0 सलीम जो अपने विकास कार्यो के लिए क्षेत्र में हमेशा लोकप्रिय रहे है ने कहा कि 24 घंटे के अन्दर ही इस समस्या का निस्तारण करवा दिया जायेगा।