जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, चला तलाशी अभियान
निसार शाहीन शाह
जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद पुरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। आने जाने वाले रास्तों पर आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल तैनात है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के रेडबुग मागम में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। एक ठिकाने पर जब सुरक्षाबल पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई।
J&K| Encounter underway in Redbugh of Budgam district. Security forces on the spot
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/dmwtz3Bcs6
— ANI (@ANI) January 15, 2023
बताते चले कि इससे पहले 28 दिसंबर को जम्मू के बाहरी इलाके सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया था कि इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद तलाशी अभियान कर तीनों आतंकियों को मार गिराया। अधिकारी ने बताया तलाशी के दौरान एक संदिग्ध ट्रक दिखाई दिया जिसके बाद उसकी चेकिंग की गई। ट्रक में छिपे तीनों आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।