3 दिनों में सरैया में 950 घरों का किया गया सर्वे, बुखार से पीड़ित मिले 21 बच्चे

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): मोहम्मदी के मोहल्ला सरैया में बच्चों की मृत्यु की सूचना के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार 3 दिन से अभियान चलाकर सर्वे किया जा रहा है। वहीं टीम द्वारा टीकाकरण के साथ ही जांच भी की जा रही हैं। पिछले 3 दिनों में 950 घरों का सर्वे किया गया है। इस दौरान बुखार के 21 बच्चे मिले हैं। 532 बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाई गई है और 130 बच्चों को टीका लगाया गया है। 231 सैंपल लिए गए हैं, जो सभी नेगेटिव हैं।

सीएमओ डॉ0 संतोष गुप्ता ने बताया कि बच्चों की मृत्यु की खबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीमें मोहम्मदी के मोहल्ला सरैया में लगातार काम कर रही हैं। इसकी मॉनिटरिंग जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ0 मयंक मिश्रा द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है। 16 जनवरी को उन्होंने एसडीएम मोहम्मदी पंकज श्रीवास्तव और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 कुमार गुप्ता के साथ मोहल्ले का भ्रमण कर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल की। इस दौरान 16 जनवरी को सर्वे कार्य के लिए कुल 8 टीमें लगाई गई थीं। इसके साथ तीन मेडिकल टीमें लगाई गई थीं। कुल 158 घरों का सर्वे किया गया। जिसमें 5 बुखार के बच्चे मिले।

वहीं टीकाकरण के लिए तीन टीमें लगाई गई थीं। इनके माध्यम से 88 बच्चों को दवा पिलाई गई है। वहीं 30 बच्चों को टीका लगाया गया। 59 सैंपल लिए गए, इसमें मलेरिया और डेंगू के 29-29 सैंपल व टाइफाइड के लिए एक सैंपल लिया गया। इस दौरान 29 स्लाइड बनाई गई। इसी तरह 15 जनवरी को सर्वे के लिए 8 टीमें लगाई गई, 3 मेडिकल टीम लगाई गई। 320 घरों का सर्वे किया गया। बुखार के 7 बच्चे मिले। तीन टीकाकरण के लिए टीमें लगाई गई। इनके द्वारा 81 बच्चों को दवा पिलाई गई। वहीं 24 बच्चों को टीका लगाया गया। 111 सैंपल लिए गए। मलेरिया और डेंगू के 54-54 सैंपल लिए गए। तीन टाइफाइड के लिए गए जो सभी नेगेटिव निकले। 14 जनवरी को सर्वे कार्य में 12 टीमें लगाई गई थीं। 3 मेडिकल टीमें थीं। 472 घरों का सर्वे किया गया था। बुखार के कुल 9 मरीज मिले थे।

टीकाकरण के लिए तीन टीमें लगाई गई थीं। जिन्होंने 363 बच्चों को दवा पिलाई थी और 76 बच्चों को टीके लगाए गए थे। 61 सैंपल लिए गए थे मलेरिया और डेंगू के 27-27 सैंपल चिकनगुनिया के 2 सैंपल और टाइफाइड के 5 सैंपल लिए गए थे जो सभी नेगेटिव थे। ज्ञात हो कि नगर पालिका परिषद मोहम्मदी की लापरवाही से साफ सफाई ना होने के कारण नगर में गंदगी व बजबजाते नलों में सड़ रहा गंदा पानी के कारण बीमारी फैली हुई है। चौक नालों के कारण थोड़ी सी बरसात में सड़कों व घरों में कमर से गंदा पानी भर जाता है। जिस से भयंकर बीमारियां जन्म ले रही हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *