70 साल के ससुर ने 28 साल की बहु के साथ मंदिर में लिए 7 फेरे, भरी मांग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का फोटो
वरुण शर्मा
गोरखपुर: गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज का एक अजीब मामला सामने आया है। जिले में एक हैरान करने वाला मामला बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का है। यहाँ के 70 वर्षीय कैलाश यादव का 28 वर्षीय पुत्रवधू पूजा से मंदिर में विवाह करने की फोटो सोशल मीडिया पर मीडिया पर छाई हुई है। बताया जा रहा है कि कैलाश यादव बड़हलगंज थाने में चौकीदार है।
मिल रही जानकारी के अनुसार कैलाश यादव के पत्नी का निधन 12 वर्ष पूर्व हो चूका है। कैलाश ने चार बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे की मृत्यु के बाद अपनी बहु पूजा की शादी किसी अन्य जगह करा दी थी। मगर वह वहां से चली आई। इसके बाद वह अपने पहले वाले ससुराल कैलाश के घर रह रही थी। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर उसके शादी का फोटो वायरल हुआ तो लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया। आसपास लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं।
गोरखपुर : 70 साल के ससुर ने अपनी 28 साल की बहू के साथ की शादी
◆ बेटे की मौत के बाद ससुर ने उठाया ये कदम pic.twitter.com/uom7XskzEP
— News24 (@news24tvchannel) January 27, 2023
जहा लोग इस मामले को समझ ही नही पा रहे है कि यह क्या है? बेटे की मृत्यु के बाद अगर कैलाश का दिल बहु पर आ गया था तो फिर उसकी शादी किसी और जगह क्यों करवाया ? ये सवाल लोगो के ज़ेहन में चहलकदमी कर रहा है। मामले में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। कैलाश ने किसी तरह का कोई बयान किसी को भी नही दिया है।