वाराणसी: महज़ 12 घंटो में ही नेता राय को लोहता पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिग अपहृता किशोरी को किया सकुशल बरामद
शाहीन बनारसी
वाराणसी: महिला अपराध के खिलाफ शासन के दिशानिर्देश पर सख्ती और पैनी नज़र बनाये रखने का एक बड़ा उदाहरण आज लोहता पुलिस ने पेश किया और महज़ 12 घंटो के भीतर ही लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय और एसआई स्वतंत्र सिंह के संयुक्त प्रयास से अपहृता किशोरी को सकुशल बरामद करते हुवे घटना को कारित करने वाले नेता राय को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना और गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 7 बजे करीब लोहता पुलिस को स्थानीय एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाया कि छितौनी निवासी अशोक राय का बेटा नेता राय (20) उनकी नाबालिग बेटी को डरा धमका कर और बहला फुसला कर उसका अपहरण कर लिया है। किशोरी के बारे में पता चलते ही पुरे रात पकड़े गए जुआडियो के वजह से जागी लोहता पुलिस तुरंत एक्शन मोड़ में आई और थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने तुरत ही मामले के निस्तारण हेतु एसआई स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम जिसमे प्रशिक्षु एसआई रुपेश चौहान शामिल थे बनाई।
एक तरफ जहां थाने पर मामला दर्ज किया जा रहा था वही दूसरी तरफ पुलिस टीम अपने काम पर लग गई और नेता राय के मोबाइल को ट्रेकिंग पर डालकर सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू कर दिया। फुटेज से कदमो के निशान चुनते हुवे पुलिस टीम ने आखिर शाम लगभग 6:30 बजे के करीब मुडैला तिराहे के पास से हिरासत में लेकर उसके पास से अपहृता किशोरी को महिला का0 शशिकला द्वारा सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही कर रही है।