पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के पार्थिव शरीर को कराची में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
तारिक़ खान
डेस्क: लम्बे समय से बीमार चले रहे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ का कल निधन हो गया था। परवेज़ मुशर्रफ का इलाज दुबई के अस्पताल में किया जा रहा था जहाँ उन्होंने 79 की उम्र में अंतिम सांस लिया। बताते चले की पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे। बताते चले कि परवेज मुशर्रफ के पार्थिव शरीर को कराची में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा और एक विशेष विमान से देश वापस लाया जाएगा। मुशर्रफ का पार्थिव शरीर आज सोमवार को दुबई से पाकिस्तान के लिए रवाना होगा।
डॉन अखबार के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने देश के पूर्व राष्ट्रपति को दफनाने की तारीख या स्थान पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस बीच, खलीज टाइम्स ने बताया कि दुबई में पाकिस्तान के महावाणिज्य दूतावास ने उनके शरीर को पाकिस्तान वापस भेजने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया है। महावाणिज्यदूत हसन अफजल खान के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हम परिवार के साथ संपर्क में हैं और वाणिज्य दूतावास हर संभव तरीके से मदद करेगा। वाणिज्य दूतावास ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।