राजस्थान बजट के इस प्रावधान से बेरोजगार युवकों में आया उत्साह
अब्दुल रज़्ज़ाक
डेस्क: कल पेश हुवे राजस्थान के बजट में युवाओं हेतु खास प्रावधान किया गया है। इस बजट में सीएम गहलोत ने युवाओं हेतु रोजगार के लिये आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शुल्क व्यवस्था को बदलते हुवे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क एक समान कर दिया है।अब प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में कोई शुल्क नही लगेगा।
आवाम इसको राजस्थान के बजट में युवाओं के लिए एक ख़ास सुविधा की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य में युवाओं को अलग-अलग भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं में सिर्फ़ एक बार पंजीकरण शुल्क देना होगा।
इसके बाद राज्य में आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं देना पडे़गा। ये सुविधा ‘एकबारगी पंजीकरण प्रणाली’ के माध्यम से दी जाएगी जिसमें एक बार पंजीकरण शुल्क जमा कराना होगा। प्रदेश सरकार इसके लिए 200 करोड़ रुपये वित्तीय भार का वहन करेगी।