दालमंडी निवासी मो0 असलम के पुत्र सैफ बने मिस्टर युपी, परिजनों और मित्रो ने दिया बधाई, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य चाँद हैदर अब्बास ने दिया बधाई और दुआये
शाहीन बनारसी
वाराणसी: वाराणसी के दालमंडी इलाके के मशहूर मो0 असलम (असलम चप्पल) के पुत्र मो0 सैफ ने औरा प्रोडक्शन के जानिब से देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की मोडलिंग प्रतियोगिता में मिस्टर युपी खिताब जीत कर अपने शहर का नाम रोशन किया है। आज प्रतियोगिता जीतने के बाद प्रथम नगर आगमन पर उनके परिजनों, मित्रो और इलाके के संभ्रांत नागरिको के द्वारा उनका स्वागत किया गया।
विगत दिनों दिल्ली में ओरा प्रोडक्शन ने राष्ट्रीय स्तर की मोडलिंग प्रतियोगिता आयोजित किया था। इस प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया, मिस इंडिया और मिसेज इंडिया सहित मिस्टर यूपी भी चूका जाना था। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रदेश के विभिन्न शहरों के मोडल्स में सैफ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुवे मिस्टर युपी का खिताब अपने नाम किया। ख़िताब जीतने के बाद आज सैफ अपने गृह जनपद वाराणसी पहुचे। जहा उनके खजुरी स्थित आवास पर परिजनों सहित मित्रो और परिचितों के अलावा इलाके के संभ्रांत नागरिको ने उनका स्वागत किया।
सैफ की इस सफलता पर बधाई देने के लिए उनके आवास पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष चाँद हैदर अब्बास भी पहुचे और सैफ को बुके भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और बधाई दिया। इस अवसर पर दालमंडी व्यापार समिति के संरक्षक और भाजपा नेता शेख मोहम्मद आसिफ ने भी सैफ को माला पहना कर उन्हें बधाई दिया। सैफ ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।