हैकिंग कर पेपर सॉल्व करने वाले गैंग का एसटीएफ ने किया पर्दाफाश
ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी एसटीएफ के साथ-साथ प्रयागराज व नोएडा टीम द्वारा केन्द्रीय विद्यालय में प्राइमरी टीचर पात्रता परीक्षा (ऑनलाइन) में हैकिंग कर पेपर सॉल्व करने वाले गैंग का एसटीएफ ने किया पर्दाफाश। नकल कराकर अवैध लाभ कमाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एसटीएफ ने पलवल (हरियाणा), प्रयागराज एवं वाराणसी से कई लोगों को हिरासत में लेते हुए बरामदगी की कार्यवाही की गई।
हिरासत में लिये गए लोगों के पास से बरामद इलेक्ट्रानिक डिवाइस से फॉंरेसिक विशेषज्ञों के सहयोग से डाटा आदि प्राप्त किया जा रहा है। एसटीएफ ने जिन अभियुक्तों को धर दबोचा हैं उनका नाम सुजीत कुमार, प्रशान्त वर्मा, दीपक कुमार, संतोष पटेल, दीपक सिंह, चितरंजन शर्मा, सुधाशु शेखर सिंह, जयचन्द सिंह, इन्द्रेश यादव, दिप्ती सिंह, प्रतिभा सिंह, भुवनेश कुमार, ओंमकार सिंह, अखिलेश कुमार यादव, संजय कुमार गुप्ता है।
अभियुक्त पलवल (हरियाणा) में बैठकर रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन के माध्यम से परीक्षार्थी के मानीटर को जनपद प्रयागराज में बैठे सॉल्वर तक पहुचा कर नकल कराते थे। एसटीएफ ने इनके पास से 5 लैपटॉप, 1 प्रिन्टर, 2 इण्टरनेट राऊटर, 3 मोबाइल फोन, 2 एटीएम कार्ड, 5 प्रिन्टेड एडमिट कार्ड, 3 सीपीयू, 4 मोबाइल फोन, 8 सीपीयू, 1प्रॉक्सी सर्वर, 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन, 1 इण्टरनेट मॉडम, 11 लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन बरामद किया है। फॉंरेसिक विशेषज्ञों के सहयोग से डाटा प्राप्त किया जा रहा है। विधिक कार्यवाही एसटीएफ द्वारा किया जा रहा हैं।