तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई की बढ़ी मुश्किलें, बिहारी मजदूरो को लेकर फेक न्यूज़ फ़ैलाने पर पुलिस ने किया हिंसा भड़काने सम्बन्धित गम्भीर मामलो में ऍफ़आईआर दर्ज, जाने कौन है पूर्व आईपीएस अन्नामलाई

आदिल अहमद

डेस्क: बिहारी प्रवासी मजदूरों के खिलाफ कथित हिंसा से सम्बन्धित फेक न्यूज़ फैलाने के मामले में तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के0 अन्नामलाई के खिलाफ पुलिस ने हिंसा भड़काने से सम्बन्धित आरोपो के साथ ऍफ़आईआर दर्ज किया है। इसके बाद भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष की मुश्किलें बढती दिखाई दे रही है। पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने उनके खिलाफ एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया। इस ट्वीट में उन्होंने द्रविड़ मुनेत्र कझगम के नेताओं पर उत्तर भारतीयों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। बाद में के अन्नामलाई पर आरोप लगा कि उन्होंने फेक न्यूज़ फैलाने की कोशिश की।

अन्नामलाई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत धर्म, नस्ल और भाषा के आधार पर लोगों के बीच वैमनस्य, शत्रुता और घृणा की भावनाओं को बढ़ावा देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा उनके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के कुछ घंटों बाद अन्नामलाई ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सरकार को ’24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने’ की चुनौती दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए हैं।

बताते चले कि गुजिस्ता जुमेरात यानी 2 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दावा किया गया था कि बिहार के मजदूरों पर जानलेवा हमला किया गया है। कुछ अखबारों ने इन खबरों को कवर भी किया। ये रिपोर्ट्स बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचीं तो उन्होंने इसे लेकर चिंता जताई। इसके बाद बीजेपी ने कुछ स्थानीय न्यूज चैनलों के वीडियो ट्वीट किए। इनमें तमिलनाडु से आए हुए कुछ मजदूर ये दावा कर रहे हैं कि वहां उनकी जान को खतरा है। इसके अलावा भी बिहार बीजेपी ने कई वीडियो ट्वीट किए जिनमें इसी तरह के दावे किए गए थे।

जिसके बाद बीती 4 मार्च को अन्नामलाई ने तमिलनाडु में उत्तर भारतीय प्रवासी समुदाय में कथित रूप से चल रहे भय के लिए डीएमके को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि डीएमके और उसके सहयोगियों की नकारात्मक टिप्पणी से तमिलनाडु में रहने वाले उत्तर भारतीय श्रमिकों में दहशत फैल गई है। ट्विटर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘DMK के सांसदों ने उत्तर भारतीयों पर अभद्र टिप्पणी की। DMK मंत्री ने उन्हें पानीपुरी वाला कहा, और उनके गठबंधन के सहयोगियों ने पलायन की मांग की। आज हम जो देख रहे हैं उसी का नतीजा है।’

कौन है अन्नामलाई

के0 अन्नामलाई का पूरा नाम अन्नामलाई कुप्पुस्वानी है। वह तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष है तथा कर्णाटक कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने वर्ष 2019 में आईपीएस से इस्तीफा दे दिया था। उस वक्त वह बैंगलूरू साऊथ के डीसीपी थे। अन्नामलाई को औपचारिक रूप से 25 अगस्त 2020 को भाजपा में शामिल किया गया था और उनके शामिल होने को तमिलनाडु में पार्टी के लिए एक बड़ा बढ़ावा माना जाता था। उन्हें पहले उपाध्यक्ष और फिर राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाया गया। उनका जन्म वर्ष 1987 में हुआ था वह एक वेल्लाला गौंडर परिवार से ताल्लुक रखते है और यह समुदाय तमिलनाडु में शक्तिशाली और काफी धनवान पिछ्डी जाती में आता है। उन्होंने कोयम्बटूर के पीएससी कालेज ऑफ़ टेकनोजाली से बीटेक किया है और आईआईएम लखनऊ में एमबीए किया है। अन्नामलाई को कर्णाटक में सिंघम स्टाइल आईपीएस अधिकारी के रूप में जाने जाते है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *