वाराणसी: बूंदाबांदी से बदला मौसम, बादलो की आवाजाही भी रही जारी, मौसम वैज्ञानिक ने दिया ये ख़ास जानकारी
मो0 चाँद “बाबू”
वाराणसी: आज शुक्रवार की सुबह बारिश होने से शहर-ए-बनारस के मौसम में बदलाव देखने को मिला। बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज़ बदल गया। दो दिन से हो रही तेज धूप और उमस के बाद गुरुवार को मौसम अचानक बदल गया। सुबह तो मौसम साफ रहा, इसके बाद बादल छाया रहा।
वही दिन भर बादलों की आवाजाही जारी रही। दोपहर में थोड़ी देर के लिए धूप हुई और हवा की रफ्तार थम गई। इस वजह से उमस लगने लगी। फिर बादल छाने लगे। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो0 मनोज श्रीवास्तव के अनुसार अरब सागर से आने वाली हवाओं की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। अभी और बूंदाबांदी के भी आसार हैं।