थाना चौक पर नियुक्त एसआई राज किशोर यादव 41 वर्ष 4 माह पुलिस विभाग में सेवा कर हुवे रिटायर्ड, एसीपी दशाश्वमेध की उपस्थिति में साथी कर्मियों ने दिया भावभीनी विदाई
ए0 जावेद
वाराणसी: पुलिस विभाग में 41 साल से अधिक वक्त तक विभिन्न पदों पर रहते हुवे सेवा करने के उपरांत आज चौक थाने पर पोस्टेड एसआई राज किशोर यादव रिटायर्ड हुवे। उनके सेवानिवृत होने पर आज चौक थाना परिसर में एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में साथी पुलिस कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दिया।
एसआई राज किशोर यादव की नियुक्ति पुलिस विभाग में दिनांक 21/11/1982 में हुई थी। अपने पुरे सेवाकाल के दरमियान उन्होंने जनपद फैजाबाद, जीआरपी (इलाहाबाद और मुगलसराय), जनपद जौनपुर एवं वाराणसी में अपनी सेवाएं देकर अपने उच्च कोटि के आचरण एवं कार्य कुशलता के बदौलत आरक्षी से उप निरीक्षक पद तक की यात्रा पूरी कर आज सेवानिवृत हुवे है।
इस अवसर पर एसीपी दशाश्वमेघ ने कहा राज किशोर यादव एक मृदभाषी, विनम्र, कार्य सरकार के प्रति निष्ठावान एवं उच्चाधिकारीगणो के आदेशों का पालन करने में तत्पर रहने वाले उप निरीक्षक हैं। उन्होंने आम जनमानस के साथ सद्व्यवहार एवं उच्चकोटी की सेवा भावना से कार्य किया। हम उनके उज्जवल भविष्य की कमाना करते है।
इस अवसर पर एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय और इस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा द्वारा राज किशोर यादव को फूल माला पहना कर रामायण एवं अन्य धार्मिक पुस्तके, अंगवस्त्र, मिष्ठान, छतरी, स्मृति चिन्ह एवं अन्य सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान किया। इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि “नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ से यही कामना है कि अपनी कृपा छाया सदैव इन पर बनाएं रखें तथा सपरिवार स्वस्थ रहें यही प्रभु से आराधना है।