जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बयान ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नही थी’ पर तुषार गाँधी ने बापू की बायोग्राफी पोस्ट कर कहा ‘अगर पढ़ सकते हैं तो वह खुद को शिक्षित करेंगे’
तारिक़ आज़मी
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के एक बयान जिसमे उन्होंने महात्मा गाँधी के सम्बन्ध में बोलते हुवे कहा था कि महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नही थी पर अब सियासी हडकंप के बीच महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के इस दावे को खारिज करते हुवे ट्वीट के माध्यम से उनको जवाब दिया है कि राष्ट्रपिता के पास डिग्री थी। एक नही दो मैट्रिक के अलावा लन्दन विश्वविद्यालय से कानून की भी डिग्री थी।
(1 of 2 M. K. Gandhi Qualifications)M. K. Gandhi passed 2 Matrics 1 from Alfred High School Rajkot, 2nd it’s equivalent in London, British Matriculation. He acquired, by studying & passing exams a Law Degree from Inner Temple, a law College affiliated to London University…
— Tushar (@TusharG) March 24, 2023
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को जवाब देते हुवे तुषार गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘महात्मा गांधी के पास मैट्रिक की दो डिग्रियां हैं। पहली अल्फ्रेड हाई स्कूल राजकोट से है और ऐसी दूसरी डिग्री लंदन की है। उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय से संबद्ध एक लॉ कॉलेज, इनर टेंपल से कानून की डिग्री का अध्ययन और परीक्षा उत्तीर्ण की और साथ ही लैटिन और फ्रेंच में एक-एक डिप्लोमा प्राप्त किए हैं। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल को शिक्षित करने के लिए यह जानकारी दी जा रही है।’
I have dispatched a copy of Bapu’s Autobiography to Rajbhavan Jammu with the hope that if the Deputy Governor can read he will educate himself. pic.twitter.com/YzPjyi8b1f
— Tushar (@TusharG) March 24, 2023
सिन्हा की टिप्पणी की निंदा करते हुए तुषार गांधी ने ट्वीट किया, ‘मैंने बापू की आत्मकथा की एक प्रति राजभवन जम्मू को इस उम्मीद के साथ भेजी है कि अगर उपराज्यपाल पढ़ सकते हैं तो वह खुद को शिक्षित करेंगे।’
इस सम्बन्ध में दैनिक भास्कर ने विस्तार से खबर लिखी है। दैनिक भास्कर ने तुषार गांधी से बात किया जिसमे दैनिक भास्कर ने उनके बयान का हवाला देते हुवे कहा है कि तुषार गांधी ने उनसे बात करते हुवे कहा कि ‘जाहिलों को राज्यपाल बना देंगे तो यही नतीजा होगा। उनके पास लॉ की डिग्री थी, लेकिन इसकी एन्टॉयर लॉ डिग्री जरूर नहीं थी। जैसी मोदी जी के पास पॉलिटिकल साइंस की एन्टॉयर लॉ डिग्री है।’ उन्होंने इस अख़बार से आगे कहा कि बापू ने अपनी शिक्षा से लेकर जीवन से जुड़ी हर बात अपनी आत्मकथा में लिखी है। इसकी एक प्रति मैं मनोज सिन्हा को भेज दूंगा, ताकि वे अपनी समझ बढ़ा सकें।
#WATCH | J&K LG says, "…Misconception that Gandhi ji had a Law Degree. Did you know he didn't have a single University Degree? His only qualification was a High School Diploma. He qualified to practice Law but didn't have a Law Degree. He had no Degree but how educated he was." pic.twitter.com/2O3MkeZZhI
— ANI (@ANI) March 24, 2023
बताते चले कि मनोज सिन्हा ने बीते 24 मार्च को आईटीएम ग्वालियर में डॉ0 राम मनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान में एक कार्यक्रम के दौरान गांधीजी की शैक्षिक योग्यता के बारे में बात की थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा था, ‘यह भ्रांति है कि गांधी जी के पास कानून की डिग्री थी। क्या आप जानते हैं कि उनके पास एक भी विश्वविद्यालय की डिग्री नहीं थी? उनकी एकमात्र योग्यता हाई स्कूल डिप्लोमा थी। उन्होंने कानून का अभ्यास करने की योग्यता प्राप्त की, लेकिन उनके पास कानून की डिग्री नहीं थी। उनके पास कोई डिग्री नहीं थी, लेकिन वह कितने पढ़े-लिखे थे।’
उन्होंने कहा था, ‘गांधी ने देश के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन जो कुछ भी हासिल हुआ, उसका केंद्र बिंदु सत्य था। उनके जीवन के तमाम पहलुओं पर गौर करें तो उनके जीवन में सत्य के अलावा कुछ भी नहीं था। चाहे कितनी भी चुनौतियां हों, महात्मा गांधी ने कभी भी सत्य का परित्याग नहीं किया और अपनी अंतरात्मा की आवाज को पहचाना। नतीजतन, वह राष्ट्रपिता बने। ’
J&K Lt Governor says, Mahatma Gandhi had no degree,
Can someone please educate his ignorance that, Gandhi ji was a barrister & studied law from University College, London! pic.twitter.com/elJsRSYHqt
— YSR (@ysathishreddy) March 24, 2023
भारत राष्ट्र समिति के सोशल मीडिया प्रमुख वाई0 सतीश रेड्डी ने ट्वीट कर कहा, ‘जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल कहते हैं कि महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं। क्या कोई उनकी अज्ञानता को दूर कर सकता है कि गांधी जी एक बैरिस्टर थे और यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन से कानून का अध्ययन किया था!’
ये लोग इतने बड़े पद पर होने के बाद भी मूर्खतापूर्ण बाते कैसे कर लेते हैं?
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज
ITM ग्वालियर के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे की "महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं थी,इन्हे कोई बताए की गांधी जी बैरिस्टर थे और लंदन से लॉ की पढ़ाई की थी। pic.twitter.com/BsGN52DPTl
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) March 23, 2023
आप विधायक नरेश बालयान ने एक कहा, ‘ये लोग इतने बड़े पद पर होने के बाद भी मूर्खतापूर्ण बातें कैसे कर लेते हैं? इन्हें उपराज्यपाल कोई बताए की गांधीजी बैरिस्टर थे और लंदन से लॉ की पढ़ाई की थी।’
कश्मीर के उप राज्यपाल @ManojSinhaOffc राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को डिग्री व्यापमं के माध्यम से नहीं मिली,जिनकी डिग्रियां चर्चा में हैं,उन पर तो कुछ बोलिए?
गांधी के घुटनों तक भी जो नहीं लगते हैं,वे गांधी पर सवाल उठाएं?
वे विदेश बम बनाने का प्रशिक्षण लेने नहीं गए थे? pic.twitter.com/Iii35qiB6N— KK Mishra (@KKMishraINC) March 24, 2023
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को डिग्री व्यापमं के माध्यम से नहीं मिली, जिनकी डिग्रियां चर्चा में हैं। उन पर तो कुछ बोलिए? गांधी के घुटनों तक भी जो नहीं लगते हैं, वे गांधी पर सवाल उठाएं? वे विदेश बम बनाने का प्रशिक्षण लेने नहीं गए थे?’