वाराणसी: चौक पुलिस ने आवाम को दिया साइबर क्राइम की जानकारी, कहा ऐसे बच सकते है इन अपराधियों से
ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के निर्देशन में आज एसीपी दशाश्वमेघ के नेतृत्व में चौक पुलिस ने भीड़भाड़ वाले मार्गो पर पैदल गश्त किया। इस दरमियाना संदिग्ध दिख रहे लोगो को रोका और टोका गया। अवाम को भीड़ का नाजायज़ फायदा उठाने वालो से होशियार रहने के लिए भी बताया गया।
इसी क्रम में दोपहर बाद चौक पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया जिसमे थाने पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर, साइबर क्राइम नोडल अधिकारी द्वारा लोगो को साइबर क्राइम से अवगत करवाते हुवे इस प्रकार के अपराधियों से बचाव का तरीका और पुलिस सहायता का तरीका भी बताया।
पुलिस ने आवाम को बताया कि आखिर किस तरीके से इस प्रकार से धोखाधड़ी करके आपके बैंक खातो और अन्य जगहों से अपराधी आपके पैसो और जीवन भर की जमा पूंजी पर हाथ साफ़ कर देते है। किस प्रकार ऐसे लालच देने वालो से बचाव किया जा सकता है और किस प्रकार साइबर क्राइम के लिए पुलिस की सहायता लिया जाए।